Thursday, July 3, 2025

Yuzvendra Chahal और Dhanshree के बीच क्यों आई तलाक की नौबत? कोर्ट में बताई असली वज़ह!

Must read

Yuzvendra chahal: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक पर कोर्ट ने मोहर लगा दिया है. कोर्ट में दोनों ने तलाक की असली वज़ह जज को बताई और अपने राहें एक दूसरे से अलग कर ली. तलाक के बाद Dhanshree verma ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया जो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें बीते दिनों कपल का Social media पर अफवाहें थी तलाक की अब इस पर आधिकारिक मोहर लग गया है और दोनों अलग हो गए हैं.

Yuzvendra Chahal

Yuzvendra chahal ने तलाक पर किया था Post

भारतीय क्रिकेटर Yuzvendra chahal ने गुरुवार को social media पर पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था , “मैं जितना गिन सकता हूं भगवान ने मुझे उससे ज्यादा बचाया है. तो मैं सिर्फ वो ही समय याद कर सकता हूं जब मुझे बचाया गया, जिसके बारे में मुझे पता भी नहीं है. मेरे साथ होने के लिए थैंक्यू भगवान, तब भी जब मुझे पता नहीं था.”

Yuzvendra Chahal

Dhanshree verma ने भी दिया Reaction

Yuzvendra chahal के पोस्ट के आधे घंटे बाद Dhanshree verma ने भी रिएक्शन उन्होंने लिखा, “स्ट्रेस से सौभाग्यशाली होने तक. ये कितना अच्छा है कि भगवान कैसे आपकी चिंताओं को खुशियों में बदल देते हैं? अगर आप आज किसी चीज को लेकर टेंशन में हैं तो ये जान लीजिए कि आपके पास ऑप्शन है.आप या तो टेंशन ले सकते हैं या फिर आप भगवान को खुद को समर्पित कर सकते हैं और हर चीज के लिए प्रार्थना कर सकते हैं. इस बात पर विश्वास करने में शक्ति है कि ईश्वर आपकी भलाई के लिए सभी चीजें एक साथ कर सकते हैं.”

Yuzvendra Chahal

बता दें कि social media account पर दोनों एक दूसरे को unfollow कर चुके हैं और एक दूसरे के पोस्ट भी डीलीट कर चुके है.

क्या है Divorce की असली वज़ह?

Yuzvendra chahal और Dhanshree verma ने तलाक की असली वज़ह जज के सामने बताई. सुनवाई के दौरान जब जज ने धनश्री और युजवेंद्र जब सवाल पूछा तब दोनों ने कहा कि वे दोनों आपसी सहमति से ही एक-दूसरे से तलाक ले रहे हैं. इतना ही नहीं, दोनों ने अन्य सवाल के जवाब में जज को ये भी बताया कि दोनों पिछले 18 महीनों से अलग रह रहे हैं.

Yuzvendra Chahal

वहीं जब दोनों से अलग होने की वजह पूछी गई तब दोनों कहा कि कम्पैटिबिलिटी इशू (Compatibility issue) की वजह से दोनों एक-दूसरे से तलाक लेना चाहते हैं. सवाल-जवाब के बाद जज ने आज से दोनों पति-पत्नी नहीं हैं. बता दें कि चार साल पहले Yuzvendra chahal और Dhanshree verma ने लव मैरिज की थी. दोनों की 22 दिसंबर साल 2020 में शादी हुई थी. उनकी शादी काफी चर्चा में रही थी. दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.अब चार साल बाद दोनों एक दूसरे से अलग हो गए है.

.ये भी पढ़ें :Ankita Lokhande के खिलाफ दर्ज हुआ मान हानि का केस, “Cheap” कह बुरी फंसी अभिनेत्री

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article