Tuesday, August 26, 2025

WHO ने जारी किया कोविड अलर्ट! एक साल बाद फिर तेजी से बढ़ रहा कोरोना केस

Must read

WHO:विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हाल ही में चेतावनी दी है कि 2025 की शुरुआत से कोरोना वैरिएट्स के ट्रेंड में थोड़ा बदलाव आया है.L.P.8.1 वैरिएंट की दर कम हो रही है जबकि NB. 1.8.1 वैरिएंट को Varient under monitoring किस श्रेणी में रखा गया है इसके केस तेजी से बढ़ रहे हैं. मई 2025 के मध्य तक यह वैरिएंट दुनियाभर में रिपोर्ट किए कुल जीनोमिक सीक्वेंसेस का 10.7 Percent बन‌ चुका है.

WHO on Covid

WHO ने कही ये बात

विश्व स्वास्थ्य संगठन के हाल ही बताया है कि कोविद-19 के मामले फिर से बढ़ रहे हैं और यह स्पेशली पूर्वी भूमध्यसागर के क्षेत्र दक्षिण – पूर्व एशिया और पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में है. संगठन ने बताया है कि कोरोना वायरस के वैरिएंट में बदलाव देखने को मिला है जिसमें N.B.1.8.1 वैरिएंट तेजी से फैल रहा है और मई 2025 तक वैश्विक जीनोमिक सीक्वेंस का 10.7 % हों गया है और यह वैरिएंट WHO की निगरानी सूची में है.

WHO on Covid

WHO ने अपने सदस्य देशों से अपील की है कि वे कोविड प्रबंधन के जोखिम आधारित और समन्वित रणनीति अपनाए. संगठन ने वैक्सीनेशन कार्यक्रम को बंद न करने की सिफारिश की है , स्पेशली उन लोगों को प्राथमिकता देने की बात कही है जो गंभीर संक्रमण के उच्च जोखिम में है. WHO ने देशों से आग्रह किया है कि वह कोरोना वायरस के प्रसार की निगरानी करें और आवश्यक कदम उठाए.

WHO on Covid

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने की सिफारिशें

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक मौजूदा संक्रमण स्थल पिछले साल के इसी समय जैसी स्थिति को दर्शा रहा है, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अभी कहा कि अब तक कॉविड-19 के प्रसार में कोई स्पष्ट मौसमी पैटर्न नहीं दिखा है. इसके अलावा अभी भी कहीं देश में निगरानी की व्यवस्था सीमित है जो एक चिंता का विषय है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सभी सदस्य देशों को आग्रह किया है वह इस जोखिम आधारित और इंटीग्रेटेड स्ट्रेटजी के अनुसार कोविद प्रबंध करें. विश्व स्वास्थ्य संगठन महानिदेशक की सिफारिश का पालन करें और वैक्सीनेशन प्रोग्राम को बंद ना करके आगे भी जारी रखें. वैक्सीन गंभीर बीमारी और मौत से बचाव का सबसे प्रभावित तरीका है. नोएडा में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है और स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मौजूदा समय में नोएडा में कोरोना के 19 एक्टिव कैसे हैं जिसमें 11 महिलाएं और 8 पुरुष है. जिला स्वास्थ्य विभाग में सभी मरीजों को कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिग और ट्रैवल हिस्ट्री कंगाल ने की बात कही है.

ये भी पढ़ें:Health Tips: कैल्शियम का पावरहाउस है यह सब्जी, हड्डियों की मजबूती के लिए है वरदान!

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article