Virat- Anushka: मशहूर भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने टेस्ट मैच से संन्यास ले लिया है जिसके बाद उनके फैन्स बहुत निराश हो गए. मंगलवार को विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को वृंदावन में श्री हित प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज के साथ वार्तालाप करते हुए देखा गया. बता दें कि इससे पहले भी विराट और अनुष्का जनवरी में अपने दोनों बच्चों के साथ महाराज जी से मिलने गए थे.

विराट अनुष्का पहूंचे वृंदावन
विराट कोहली अपने पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ वृंदावन में दिखाई दिए. विराट और अनुष्का ने वृंदावन में तीसरा दौरा किया है जिसमें उन्होंने प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की. इससे पहले वह जनवरी 2023 में और जनवरी 2025 में वृंदावन आए थे और दोनों बार प्रेमानंद महराज से मुलाकात किए थे. बता दें कि हाल ही सोमवार को विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा था कि टेस्ट क्रिकेट ने उन्हे कई सबक सिखाएं जो उन्हें जिन्दगी भर याद रहेंगे.
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज का आशिर्वाद लिया और दोनों ने करीबन 15 मिनट तक आध्यात्म पर चर्चा की जिसमें प्रेमानंद ने उन्हें राधा नाम जपने का आशीर्वाद दिया और संत ने कहा कि इससे जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा और दोनों साढ़े तीन घंटे तक आश्रम में रहें और सुबह छह बजे संत प्रेमानंद के सामने दंडवत किया.

प्रेमानंद महाराज ने दिया आशीर्वाद
संत प्रेमानंद ने विराट कोहली से पूछा ” क्या तुम प्रसन्न हो?” विराट ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया ” जी, मैं प्रसन्न हूं.” संत ने उन्हें खूब आनंदित रहने और राधा नाम जपने की सलाह दी है. अनुष्का शर्मा ने संत से पूछा,” बाबा क्या नाम जप से सब कुछ पूरा हो जाएगा?” संत ने जवाब दिया ” बिल्कुल पूरा होगा. हमने इसका जीवन में अनुभव किया है.” संत ने महापुरुषों के जीवन के बारे में बताते हुए -” जितने भी महापुरुष हुए, उनका जीवन प्रतिकुलता से बदला है. जब प्रतिकूल समय आता है तो हमें आनंदित होकर विचार करना चाहिए कि भगवान की कृपा हुई है और हमें सत्मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिली है.”

विराट का टेस्ट मैच से संन्यास
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने अपने टेस्ट करियर के अनुभवों को साझा किया है.
कोहली ने लिखा -” टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू जर्सी पहने हुए 14 साल हो गए हैं. ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फार्मेट मुझे किस सफर तय लेकर जाएगा. इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे शेप दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाएं जिसे मैं जिंदगी भर नहीं भूलेगा और साथ रखूंगा. सफेद कपड़ों में खेलना एक बहुत ही निजी अनुभव है. शांत परिश्रम, लंबे दिन, छोटे -छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं.” कोहली ने आगे लिखा,” जब मैं इस फार्मेट से दूर जा रहा हूं, तो यह आसान नहीं है – लेकिन यह सही लगता है. मैंने इसमें अपना सबकुछ दिया है और इसने मुझे मेरी उम्मीद से ज्यादा दिया है. मैं खेल के लिए, मैदान पर खेलने वाले लोगों के लिए और हर व्यक्ति के लिए आभार से भरा दिल लेकर जा रहा हूं जिसने मुझे सफर में आगे बढ़ाया. मैं हमेशा अपने टेस्ट मैच करियर को को मुस्कुराते हुए देखूंगा.”
ये भी पढ़ें:Up CM योगी आदित्यनाथ ने होली पर संबोधन, कहा -“लोग एकजुट हैं तो हमें कोई ताकत नहीं रोक सकती..”