Viral:स्टैंडअप कॉमेडियन कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ संग मिलकर कनाडा में ” कैप्स कैफे” खोला था. लेकिन गुरुवार को कॉमेडियन के इस कैफे पर एक चौंकाने वाली घटना घटी है जब उनके कैफे में फायरिंग की गई. इस खबर ने सबको चौंका दिया है. वहीं गोलीबारी की जिम्मेदारी खालिस्तान आतंकी हरजीत सिंह लाडी ने ली है. जानकारी के मुताबिक गोलीबारी की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लाडी ने ली है. प्राप्त जानकारी के अनुसार फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ है. अब कपिल शर्मा की टीम का इस पूरी घटना पर रिएक्शन सामने आया है.

कपिल शर्मा ने दिया रिएक्शन
कपिल शर्मा के अपने पत्नी गिन्नी संग मिलकर कनाडा में ” कैप्स कैफे” खोला था जिसमें हाल ही में गोलीबारी की घटना घटी. इस हमले की जिम्मेदारी खालिस्तान आतंकवादी हरजीत सिंह लाडी ने ली, जिसमें कपिल शर्मा द्वारा अपने शो में निहंग सिखों के बारे में की गई टिप्पणी का हवाला दिया.

कैप्स कैफे फायरिंग होने के बाद कैप्स कैफे के ओर से इंस्टा स्टोरी पर लिखा गया है -” हमने इस कैफे को अपनी कम्यूनिटी के बीच इस उम्मीद से खोला था कि वो शानदार काफी के साथ खुशी से गपशप कर सकेंगे. हमारे इस सपने पर हिंसा का प्रहार दिल तोड़ने वाला है. इस सदमे से उभरने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन हमने हार नहीं मानी है. आप सभी के सपोर्ट, दुआओं के लिए धन्यवाद. यह कैफे आपके भरोसे की वजह से है. आइए हम साथ में मिलकर हिंसा भरोसे की वज़ह से है. यह सुनिश्चित करें कि कैप्स कैफे ऐसी जगह बनें जहां शांति और समुदाय हो. पोस्ट में बताया गया है कि कैप्स कैफे जल्द वापसी करेगा.”

फायरिंग कर कनाडा पुलिस का बयान
फायरिंग मामले में कनाडा की सरे पुलिस ने बयान जारी किया जिसमें उन्होंने कहा कि 10 जुलाई को सुबह 1:50 बजे के आसपास 120 स्ट्रीट के 8400 ब्लॉग में स्थित कैफे पर गोलीबारी की सूचना मिली. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की जिसमें पाया गया कि कैफे की ओर से गोलियां चलाई गई थी जिससे संपत्ति को नुकसान हुआ. उस समय वहां स्टाफ मेंबर अंदर मौजूद थे लेकिन किसी को चोट नहीं लगी. पुलिस ने सबूत इकट्ठा किया है और आसपास के लोगों से जानकारी और सीसीटीवी फुटेज जुटाने की कोशिश की है.
ये भी पढ़ें:Viral: बॉयफ्रेंड संग स्पॉट हुई अंजलि अरोड़ा! शादी के सवाल पर दिया मज़ेदार जवाब वीडियो हुआ वायरल