Sunday, December 7, 2025

Viral: प्रिंस नरूला और युविका ने दिखाई अपनी बेटी की झलक! सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

Must read

Viral:प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने अपनी बेटी इकलीन को पहली बार दुनिया के सामने पेश किया. करीबन एक साल पहले अक्टूबर में पैदा हुई इकलीन के माता-पिता ने उसके जन्म के बाद से ही उसका चेहरा मीडिया और सार्वजनिक रूप से छिपाकर रखा था. लेकिन गुरुपर्व के शुभ अवसर पर, उन्होंने अपनी लाडली का चेहरा दुनिया को दिखाने का फैसला किया और एक प्यारा सा वीडियो साझा किया.

Viral (photo credit -google)

प्रिंस नरूला और युविका ने दिखाया बेटी का चेहरा

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने गुरु नानक जयंती 2025 के अवसर पर अपनी बेटी एकलीन का चेहरा सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया. इस खास मौके पर उन्होंने अपनी बेटी के साथ कुछ प्यारे मोमेंट्स का वीडियो क्लिप साझा किया, जिसमें युविका एकलीन को प्रसाद खिलाती हुई नज़र आ रही है.

Viral (photo credit -google)

पैपराजी को दिया पोज

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने गुरु नानक जयंती 2025 के अवसर पर अपनी बेटी एकलीन का चेहरा पहली बार दुनिया के सामने पेश किया. उन्होंने एक साल तक अपनी बेटी का चेहरा छिपाकर रखा था, लेकिन इस खास मौके पर उन्होंने अपनी लाडली का चेहरा फैंस के साथ साझा करने का फैसला किया. प्रिंस नरूला और युविका चौधरी का एक वीडियो गुरुद्वारे के बाहर का सामने आया है, जिसमें वे अपनी बेटी के साथ पोज़ देते नजर आ रहे हैं. प्रिंस अपनी गोद में बेटी को लिए हुए हैं और युविका उसे कुछ खिला रही हैं.आमतौर पर बेटी का चेहरा कैमरे से छिपाने वाले इस कपल ने इस बार पपाराजी के सामने बेटी के साथ पोज़ दिया. लोगों ने बेटी की फोटो देखकर उसे क्यूट और डॉल जैसी कहा है.

Viral (photo credit -google)

Bigg Boss 9 में हुई थी पहली मुलाकात

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की पहली मुलाकात रियलिटी शो “बिग बॉस सीजन 9” में हुई थी. इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया और 12 अक्टूबर 2018 को शादी के बंधन में बंध गए.शादी के लगभग 6 साल बाद, युविका ने जून 2024 में अपनी पहली गर्भावस्था की खबर साझा की और अक्टूबर में अपनी बेटी एकलीन के जन्म की खुशखबरी दी.

ये‌ भी पढ़ें :High court से Ravi Mohan को लगा झटका! फिल्म में टाइटल लगाने का लगा आरोप

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article