Viral:इन दिनों क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुछाल अपने पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं. दरअसल,हाल ही में क्रिकेटर स्मृति मंधाना के साथ पलाश मुछाल की शादी 23 नबंवर 2025 को होने वाली थी और यह अचानक से पोस्टपोन हो गई है और इसी बीच पलाश मुछाल और संत प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने वृंदावन पहुंचे हैं.

प्रेमानंद महाराज के आश्रम में दिखे पलाश?
पलाश मुछाल को प्रेमानंद महाराज के आश्रम में देखा गया. स्मृति मंधाना के साथ मेहंदी‑हल्दी की रस्में पूरी हुई थीं, लेकिन शादी से कुछ घंटे पहले स्मृति के पिता अचानक बीमार पड़ गए, इसलिए समारोह टाल दिया गया. इसके बाद में पलाश भी अस्पताल में भर्ती हुए और उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया और आश्रम में बैठे उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है.

पलाश का फोटो हुआ वायरल?
प्रेमानंद महाराज के 2 दिसंबर के सत्संग में एक व्यक्ति को मास्क पहने हुए दिखाया गया है, और कई लोग दावा कर रहे हैं कि वह पलाश मुछाल हैं.बताया गया है कि स्मृति मंधाना के पिता की अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण उनकी शादी रद्द कर दी गई थी. इस बीच पलाश की किसी महिला के साथ निजी चैट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद उन पर “चीटिंग” का आरोप लगा. अभी तक पलाश या स्मृति ने इन खबरों पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है.

बता दें कि पलाश मुछाल और स्मृति मंधाना की शादी पोस्टपोन होने के बाद बहुत सी अफवाह सामने आई है वहीं अब शादी स्थगित होने के बाद मंगलवार को कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि दोनों 7 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधेंगे.
ये भी पढ़ें:अजित पवार का वायरल ऑडियो: महिला IPS अफसर से वीडियो कॉल की मांग से सियासी बवाल तेज

