Sunday, December 7, 2025

Viral: 17 साल छोटे बिजनेसमैन को डेट करने को लेकर ट्रोल हुई थी मलाइका! अब आलोचकों को दिखाया आईना

Must read

Viral:बीते दिनों सोशल मीडिया पर मलाइका अरोड़ा का बिजनेसमैन हर्ष मेहता के साथ वीडियो वायरल हो रहा है. मलायका को अपने से छोटे उम्र के पुरुष के साथ डेट करने की अफवाह उड़ रही है.अभिनेता अरबाज़ खान से तलाक और अर्जुन कपूर से ब्रेकअप तक हर बात पर उन्हें ट्रोल किया गया. वहीं इससे अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा को क्या फर्क पड़ा इसको लेकर उन्होंने बुधवार के इवेंट में खुलकर बात की.

Viral (photo credit -google)

जानें क्या कहा मलाइका ने?

अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने कहा -“मेरे जीवन में कई महत्वपूर्ण और अद्भुत पुरुष रहे हैं, और मैं उनके प्रति गहरा सम्मान तथा प्रेम रखती हूँ. मेरी असहजता तब शुरू होती है जब कोई पुरुष आगे बढ़ने का निर्णय लेता है, तलाक ले लेता है और अपनी आधी उम्र की किसी लड़की से शादी कर लेता है—तब लोग कहते हैं, “वाह, क्या बात है!” परन्तु जब वही कदम कोई महिला उठाती है, तो सवालों की झड़ी लग जाती है: “ऐसा क्यों किया? समझ नहीं आता?” इस तरह की रूढ़िवादी बातें लगातार सुनने को मिलती रहती हैं.

Viral (photo credit -google)

ट्रोल्स को लेकर कही ये बात

अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने कहा कि अब वह किसी भी बात या ट्रोलिंग से प्रभावित नहीं होती, क्योंकि उसने अपनी त्वचा को बहुत मोटा बना लिया है.वह कहती हैं, “बाहर से मैं पतली‑दुबली दिखती हूँ, पर असल में मेरी चमड़ी बहुत मजबूत है.मुझे किसी भी चीज़ से परेशानी नहीं होती. हमारे काम में लोग हर छोटी‑छोटी बात पर नजर रखते हैं—हम कैसे दिखते हैं, कहाँ जाते हैं, क्या खाते हैं, क्या करते हैं, सब कुछ.”

Viral (photo credit -google)

आगे उन्होंने कहा -“मैं सब कुछ बिना किसी शिकायत के सहन कर लेती हूँ. मेरी स्कर्ट की लँबाई, मेरा तलाक, माँ बनने के बाद भी फ़िल्मों में मेरा डांस—इन सबको लोग मुद्दा बना देते थे और ट्रोल करते थे. अगर हर छोटी‑छोटी बात का मुझ पर असर पड़ता, तो वे मेरी ज़िन्दगी को नियंत्रित कर देते. अगर मैं इन सब पर ही ध्यान देती रहूँ तो आगे नहीं बढ़ पाऊँगी.अब पचास की उम्र में मैं सोचती हूँ, चाहे जितना भी शोर मचे, मुझे कोई फ़र्क नहीं पड़ता. “

Viral (photo credit -google)

राइटर बन गई है अभिनेत्री

अभिनेत्री मलाइका अब लेखिका बन गई हैं.अक्सर लोग उनसे उनकी फिटनेस का रहस्य पूछते थे, और उन्होंने इस बारे में अपनी पुस्तक में लिखा है. उन्होंने इट्स इज़ी टू बी हेल्दी नाम की किताब लिखी है.उनका कहना है, “बार‑बार मुझसे पूछा जाता है कि मैं क्या खाती हूँ, कब सोती हूँ, चेहरे पर क्या लगाती हूँ. एक दिन सोचा कि क्यों न ये सब बातें किताब में लिख दूँ. जीवन को सरल और सामान्य बनाने के लिए मैंने यह पुस्तक लिखी है. “

ये भी पढ़ें:Dharmendra: अभिनेता धर्मेन्द्र की बिगड़ी तबीयत! हेमा मालिनी ने दिया अपडेट

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article