Monday, April 21, 2025

Viral: केजरीवाल नया अवतार आया सामने, बेटी की शादी में पत्नी संग लगाएं ठुमके

Must read

Viral: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल एक बार फिर सुर्खियों में है लेकिन इस बार राजनीति को लेकर नहीं बल्कि अपनी बेटी हर्षिता केजरीवाल के शादी में किए गए डांस के चलते. दरअसल, हाल ही में दिल्ली में आयोजित शादी और सगाई में केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता ने फिर पुष्पा 2 के गाने पर जबरदस्त डांस किया जिसका विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Viral

वायरल हो रहा केजरीवाल का डांस

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके अरविंद केजरीवाल ने अपनी बेटी हर्षिता के सगाई समारोह में पत्नी सुनीता के साथ जमकर डांस किया. इस दौरान केजरीवाल और उनकी पत्नी ने “पुष्पा 2” के सुपर हिट गानें “अंगारों का अंबर सा लगता है मेरा सामी” पर डांस किया. अरविंद केजरीवाल का यह विडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है.

बता दें कि यह हर्षिता की सगाई सामारोह का विडियो है. हर्षिता केजरीवाल के सगाई समारोह में बहुत से राजनीतिक दिग्गज मौजूद थे जिसमें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शामिल थे और उन्होंने भी डांस फ्लोर पर आकर बेहतरीन प्रदर्शन किया. सोशल मीडिया पर अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता के जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया और लोग भी उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Viral

अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी का यह डांस उनकी बेटी हर्षिता केजरीवाल के सगाई का है और यह 17 अप्रैल को शागरी-ला होटल में आयोजित हुआ था और इस समारोह में केजरीवाल दंपति ने अपनी खुशी और उत्साह से बेहतरीन डांस प्रदर्शन किया. इस समारोह में अरविंद केजरीवाल हल्के हरे रंग के कुर्ते में नज़र आएं और अपनी पत्नी के साथ डांस फ्लोर पर रंग जमा दिया.

Viral

संभव जैन के साथ शादी के बंधन में बंधी हर्षिता

हर्षिता केजरीवाल जिनकी शादी हाल ही में हुई वह अरविंद केजरीवाल और सुनीता केजरीवाल की इकलौती बेटी है और वह अपने कालेज के दोस्त संभव जैन के साथ 18 अप्रैल को कपूरथला हाउस में शादी रचाई. दोनों की मुलाकात आईआईटी दिल्ली में हुई जहां हर्षिता ने केमिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की. संभव जैन एक प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट हैं और दोनों ने मिलकर हाल ही में एक हेल्थकेयर स्टार्स अप “बेसिल हेल्थ” शुरू किया है जो तकनीक के जरिए व्यक्तिगत भोजन योजना प्रदान करता है.

ये भी पढ़ें:Anushka Sharma ने virat kohli को लगाया गले और संवारे बाल, वायरल हुआ विडियो देखें क्यूट मोमेंट्स!

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article