Viral:बॉलीवुड के जाने-माने कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने हाल ही में अपनी बेटी दुआ की पहली झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है और यह तस्वीरें जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फैंस कमेंट सेक्शन में जमकर प्यार लुटा रहे हैं.

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण रिवील किया बेटी का चेहरा
बॉलीवुड के सबसे चर्चित और मशहूर जोड़े रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण पिछले साल पैरेंट्स बने हैं.दीपिका ने 8 फरवरी 2024 को बेटी को जन्म दिया था और अब दिवाली के मौके पर दोनों ने अपनी बेटी दुआ का चेहरा दुनिया के सामने रिवील किया है. अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने दिवाली के मौके पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट किया, जिसमें रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अपनी बेटी दुआ को गोद में लिए हुए है. एक फोटो में रणवीर दुआ को प्यार से बाहों में थामे हुए हैं और कपल उसे निहार रहा है.दुआ की प्यारी मुस्कान ने फैंस को खुश कर दिया है.

दीपिका और रणवीर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, “दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं.” फोटोज में दुआ लाल रंग के आउटफिट में बहुत प्यारी लग रही है. दीपिका ने सेम कलर का आउटफिट पहना है. एक फोटो में दिवाली पूजा के दौरान दुआ अपनी मां की गोद में बैठी है और हाथ जोड़कर प्रार्थना कर रही है.रणवीर ऑफ व्हाइट कलर के आउटफिट में हैं और अपनी बेटी पर प्यार लुटा रहे हैं.

फैंस ने लुटाया प्यार
फोटोज के कमेंट सेक्शन में प्यार की बौछार हो रही है. अचानक आई इन तस्वीरों ने सेलिब्रिटीज और फैंस को हैरान कर दिया है. अनन्या पांडे ने कहा, “Oh God…” जबकि हितेश मोतवानी ने लिखा, “बहुत प्यारी.” बिपाशा बसु ने कमेंट किया, “वाह, दुआ, बिल्कुल छोटी मां जैसी. भगवान दुआ का भला करे. दुआ दुआ.”

क्या है बेटी का नाम?
अगर आपको नहीं पता तो बता दें कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने अपनी नन्ही सी जान का नाम दुआ रखा है, जो एक अरबी भाषा का शब्द है.ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी ऑफ रिलीजन के मुताबिक इसका मतलब “प्रार्थना” होता है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो, रणवीर सिंह अगली फिल्म “धुरंधर” में नज़र आएंगे, जो 6 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी.इसके बाद वे डॉन 3 की शूटिंग में व्यस्त हो जाएंगे.उधर, दीपिका पादुकोण एटली की अगली फिल्म के लिए कमर कस रही हैं, जिसमें वे शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. इसके साथ ही, वे फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग में भी बिजी हैं.
ये भी पढ़ें:Priyanka Chopra का बयान “वर्जीन पत्नी मत ढूंढो…. ” हुआ वायरल! अभिनेत्री बोली -” ये मैं नहीं….”

