Sunday, December 7, 2025

Viral: बिग बॉस 19 में मचा बवाल! मालती ने नेहल पर अभद्र कमेंट करके सारी हदे की पार

Must read

Viral: बिग बॉस 19 के हाल ही के लेटेस्ट एपिसोड में मेकर्स ने एक प्रोमो रिलीज किया है जिसमें ज्यादातर घरवाले वाइल्ड कार्ड मालती के पीछे पड़े हुए हैं. वैसे भी जब से दीपक की बहन आई है तब से घर का तापमान बढ़ा हुआ है. वहीं इस वीडियो को आने के बाद लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि घर का तापमान और भी बढ़ने वाला है.

Viral (photo credit -google)

मालती ने नेहल पर किया अभद्र कमेंट

बिग बॉस 19 के बुधवार के एपिसोड में बवाल होना तय है और मेकर्स ने हाल ही में इसका एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है जिसमें वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाली मालती चहर अपना शो में तेवर दिखा रही हैं. वीडियो के शुरूआत में इस हफ्ते की कैप्टन नेहल चुडासमा बोलती है कि सूजी का हलवा बन रहा है, इस निर्णय पर कोई भी सवाल नहीं खड़ा करेगा. इसके बाद भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर‌ की बहन हंसते और तंज कसते हुए कहती हैं कि ” गंदा हलवा बनेगा” जिसके बाद असली ड्रामा शुरू हो गया.

Viral (photo credit -google)

बिग बॉस 19 के मेकर्स ने जो प्रोमो शेयर किया है उसमें हम देख सकते हैं कि ज्यादातर कंटेस्टेंट वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मालती चहर के पीछे पड़े हुए हैं और वैसी ही दीपक चाहत की बहन ने जब से घर में एंट्री ली तब से घर में गर्मी बढ़ने के साथ ही असली ड्रामा भी शुरू हो गया है.

नेहल और मालती में हुई नोंक-झोंक

बिग बॉस 19 के हाल‌ ही के एपिसोड में जब नेहल और मालती में बहस हो रही थी तब बसीर अली भी लड़ाई में कूद पड़ते हैं और वह खुलकर नेहल को सपोर्ट करते हैं. इससे मालती और चिढ़ जाती है और वह कुछ ऐसा कह देती है जिसपर बिग बॉस 19 में बवाल मच जाता है और घर का हर कोई सदस्य दंग रह जाता है. इस दौरान अशनूर अपना कान बंद कर लेती है.

Viral (photo credit -google)

मालती ने किया अभद्र कमेंट

प्रोमो में देखा जा रहा है कि नेहल काफी गुस्से में दिखाई दे रही और बोल रही है कि कोई भी कहीं से उठकर आ जाता है और कहता है कि किया क्या अपने लाइफ में. मैं पूछती हूं, तुमने क्या किया है अपने लाइफ में? इसका जवाब देते हुए मालती कहती हैं -” अगली बार कपड़े पहनकर बात करना मेरे से.

Viral (photo credit -google)

जैसी ही मालती ने नेहल के कपड़ों पर सवाल किया तो सारा घर उनके खिलाफ हो गया. किचन में कुनिका भी गुस्सा हो गई और उन्होंने कहा -” आप क्या बकवास कर रही है.” बसीर अली चिल्लाते हुए कहते हैं कि अपको समझ भी आ रहा है कि आप क्या बोल रही है? अब बड़ा सवाल ये है कि मालती ने नेहल से यह बात क्यों कही कही? फैंस को अब यह जानने के लिए बेताब है और उनका इंतजार आज रात के 9 बजे ही खत्म होगा.

ये भी पढ़ें:Bigg Boss 19: सलमान खान के शो बिग बॉस ने नए सीज़न की धमाकेदार वापसी! जानें अब और कहां होगा शुरू

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article