Viral:वृंदावन के प्रसिद्ध युवा कथा वाचक इंद्रेश उपाध्याय ने शिप्रा शर्मा के साथ परम्परागत रीतियों से विवाह कर लिया है. नवविवाहित युग्म को बधाई देते हुए भोजपुरी कलाकार अक्षरा सिंह ने अपनी पोस्ट साझा की और साथ ही इंद्रेश उपाध्याय से क्षमा याचना की.

अक्षरा सिंह ने मांगी माफी
भोजपुरी संगीत और फ़िल्म जगत की लोकप्रिय गायिका‑एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा शर्मा की शादी का एक क्लिप साझा किया है. इस पोस्ट में उन्होंने नवविवाहित जोड़े को ढेरों शुभकामनाएँ दी हैं और कहा है, “भाई‑भाभी को शादी की बहुत‑बहुत बधाई. मैं इस समारोह में उपस्थित नहीं हो पाई, इसके लिए क्षमा चाहती हूँ और जल्द ही भाभी से मिलने आऊँगी. “

इंद्रेश उपाध्याय की शादी जयपुर के ताज आमेर स्थित पाँच‑सितारा होटल में हुई.उन्होंने शिप्रा शर्मा के साथ वैदिक रीतियों के अनुसार बंधन में बंधे.बताया गया है कि इस समारोह में सौ पंडितों (100 पंडितों) ने विवाह की विधि पूरी की. शादी के बाद एक आशीर्वाद समारोह आयोजित किया गया. इंद्रेश, प्रसिद्ध कथावाचक कृष्णचंद शास्त्री ठाकुर के पुत्र हैं.

बता दें कि अक्षरा सिंह ने अपने दोस्त की शादी में भाग लिया, लेकिन इंद्रेश उपाध्याय के विवाह में क्यों नहीं आ सकी, इसका कारण उन्होंने नहीं बताया. उन्होंने जरूर कहा कि वह जल्द ही दुल्हन से मिलेंगी. अक्षरा की इंस्टाग्राम स्टोरी से पता चलता है कि पिछले कुछ दिनों में वह अपनी एक करीबी सहेली की शादी में मौजूद थीं, और उन क्षणों की तस्वीरें भी उन्होंने शेयर की थी.
ये भी पढ़ें:Priyanka Chopra का बयान “वर्जीन पत्नी मत ढूंढो…. ” हुआ वायरल! अभिनेत्री बोली -” ये मैं नहीं….”

