Monday, July 7, 2025

Viral: रोती हुई एयरपोर्ट पर दिखाई दी ये एक्ट्रेस, विडियो हुआ तेज़ी से वायरल

Must read

Viral: अभिनेत्री नोरा फतेही का एक वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें अभिनेत्री एयरपोर्ट जाते हुए अपने आंसू को रोकते नज़र आ रही है. यह वीडियो मुंबई एयरपोर्ट का है जिसमें एक्टर और डांसर अभिनेत्री नोरा अपने आंसू पोंछते हुए जल्दी से एयरपोर्ट के अंदर जाते हुए नज़र आ रही है.

Viral

एयरपोर्ट पर रोते नज़र आई नोरा

अभिनेत्री नोरा फतेही एयरपोर्ट पर रोते हुए नज़र आई और उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो मुंबई एयरपोर्ट का है जिसमें एक्ट्रेस आंसू पोछते हुए जल्दी से एयरपोर्ट के अंदर जाते हुए नज़र आती है. वीडियो में अभिनेत्री ने पूरे तरीके से काले कपड़े पहने थे. हमेशा ऐसा होता था कि वह जब भी फ्लाइट में जाती थी तो पैपराजी से थोड़े-बहुत बात करती थी लेकिन रविवार के शाम नोरा बातचीत से बचते हुए सीधे एयरपोर्ट के अंदर चली गई. उन्होंने आंसू को छुपाने के लिए काले रंग का चश्मा पहना था लेकिन एयरपोर्ट पर एंट्री करते समय उन्हें रोते हुए देखा गया.

Viral

फैन को किया इग्नोर

नोरा फतेही एयरपोर्ट पर रोते हुए नज़र आती है जिसने उनके फैंस की चिंता बढ़ा दी. जब वह एयरपोर्ट में प्रवेश कर रही थी तो एक फैन ने उन्हें देखा और उनके साथ एक फोटो क्लिक करने की कोशिश की लेकिन उनके बॉडीगार्ड ने फैन को रोक दिया और उन्हें दूर कर दिया. उसके ठीक पीछे मौजूद उसके बॉडीगार्ड ने लड़के को कंधे से पकड़ लिया दूर कर दिया ऐसा इसलिए क्योंकि नोरा की स्थिति सही नहीं थी.

Viral

हालांकि अभी तक यह पता नहीं चला कि नोरा के रोने के पीछे क्या कारण है. लेकिन उनके इंस्टाग्राम स्टेटस को भी लोग देखकर अंदाजा लगा रहे हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला? नोरा फतेही ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टेटस लगाया जिसमें उन्होंने लिखा -“Inn Iillahi wa inna ilayhi raji’un” जिसका मतलब है कि हम सभी अल्लाह का अंश है और आखिरी में उन्हीं में मिल जाना है.

निजी जीवन

नोरा फतेही की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनका पालन-पोषण टोरंटो के मोरक्को में माता-पिता द्वारा हुआ था. उन्होंने “रोअर: टाइगर्स ऑफ द सुंदरबन (2014)” से बॉलीवुड में एंट्री की थी. नोरा हिंदी, तेलगु और मलयालम फिल्मों में ओसाकी साकी,दिलबर, गर्मी और कमरिया जैसे हिट ट्रैक पर शानदार डांस प्रदर्शन किया.इसके बाद वह घर-घर में मशहूर हो गई. अभिनेत्री को बिग बॉस 9 और झलक दिखला जा जैसे रियालटी शो में भी देखा गया था. वहीं हाल ही में उन्हें नेटफ्लिक्स के “द रॉयल्स” सीरीज में देखा गया जिसमें ईशान खट्टर,भूमि पेडनेकर , चंकी पांडे और जीनत अमान जैसे एक्टर्स दिखाई दिए.

ये भी पढ़ें:Maa Trailer:रिलीज हुआ काजोल के हॉरर मायथेलॉजिकल फिल्म “मां” का ट्रेलर!

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article