Tuesday, May 6, 2025

Vijay Deverakonda की बढ़ी मुश्किलें! पहलगाम हमले पर बयान के बाद कानून पचड़े में पड़े

Must read

Vijay Deverakonda:अभिनेता विजय देवरकोडा अपने अपकमिंग मूवी “रेट्रो ” के फ्री रिलीज इवेंट में पहलगाम अटैक के बाद एक ऐसा बयान दिया जिसके बाद वह कानून पचड़े में पड़ गए. इस आतंकी हमले पर बयान के बाद उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज हो गई जिसमें उनपर आरोप है कि उन्होंने आदिवासी समुदाय का अपमान किया है और शिकायकर्ता ने इस मामले पर बयान पर अभिनेता को माफ़ी मांगने की बात कही है. तो चलिए फटाफट जानते हैं कि आखिरकार क्या है पूरा मामला?

Vijay Deverakonda

कानून पचड़े में पड़े विजय देवरकोडा

मशहूर अभिनेता विजय देवरकोडा अपने बयान के चलते कानूनी पचड़े में पड़ गए हैं वकिल लाल चौहान ने अभिनेता के खिलाफ एस आर नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने अपनी शिकायत में रेट्रो फिल्म के प्री रिलीज इवेंट वीडियो के स्क्रीन शाट बतौर सबूत अटैच किया है. यह बयान अभिनेता ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर दिया था जिसमें उनपर आदिवासी समुदाय का अपमान करने का आयोप लगाया गया है और अब पुलिस इस मामले की जांच कर आगे कार्यवाही करेगी.

Vijay Deverakonda

जानें क्या था अभिनेता का बयान?

अभिनेता विजय देवरकोडा रेट्रो फिल्म के प्री-रिलीज एवेंट पर पहलगाम हमले पर कहा था कि कश्मीर में जो भी हो रहा है उसका समाधान यह है कि आतंकवादियों को पढ़ाया जाएं और यह भी सुनिश्चित किया जाएं कि उनका कोई भी ब्रेनवाश ना करें. आगे उन्होंने कहा कश्मीर भारत का है कश्मीर हमारा है.

Vijay Deverakonda

भारत को पाकिस्तान पर हमला करना नहीं जरूर ही नहीं है क्योंकि पाकिस्तान अपनी सरकार से खुद तंग आ गया है और अगर यह सब चलता रहा तो वह खुद ही उनपर हमला कर देंगे. वास्तव में 500 साल पहले जैसे आदिवासी लड़ते थे ये लोग भी बिना बुद्धि और समझ के काम कर रहे हैं. बता दें कि इस बयान में आदिवासियों को बुद्धिहीन कहना भारी पड़ गया वहीं इसपर उनके या उनकी टीम से कोई भी रिएक्शन नहीं आया है.

ये भी पढ़ें:Pahalgam Attack पर पीएम मोदी का आतंकियों को कड़ा संदेश,कहा मिट्टी में मिलाने का समय आ गया

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article