Tuesday, August 26, 2025

Vaibhav Suryavanshi को नीतिश सरकार ने किया सम्मानित! 10 लाख रुपए इनाम देने की घोषणा

Must read

Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल 2025 में 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी का बहुत शानदार प्रदर्शन रहा और उन्होंने नया इतिहास रच दिया. उन्होंने सबसे युवा बल्लेबाज रहकर बहुत कम उम्र में शतक जड़ दिया है जिसके चलते उसकी प्रशंसा पूरे देश स्पेशली बिहार में हो रही है. वही अब बिहार सरकार ने वैभव सूर्यवंशी की प्रशंसा करते हुए एक बड़ा ऐलान किया है जिसमें उनके प्रतिभा को और अधिक प्रोत्साहन मिलेगा और उनके उभरता हुआ सितारा के तौर पर प्रदर्शित करेगा.

Vaibhav Suryavanshi

Vaibhav Suryavanshi को नीतिश सरकार का तोहफा

बिहार के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने अपनी शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए सबसे कम उम्र में 35 गेंदों पर शानदार प्रदर्शन किया. इसके चलते बिहार सरकार ने वैभव सूर्यवंशी को 10 लाख रुपए देने का इनाम रखा है.

Vaibhav Suryavanshi

मुख्यमंत्री नीतीश ने वैभव को सबसे पहले फोन करके बधाई दी उन्होंने उनकी प्रतिभा और बल का तारिफ की जिसके बदौलत भारतीय क्रिकेट की नई उम्मीद बन गए और सभी को उनकर गर्व है. मुख्यमंत्री ने वैभव सूर्यवंशी से कहा कि वह भविष्य में भारतीय में भारतीय टीम के कीर्तिमान रचें और देश का नाम रोशन करें.

Vaibhav Suryavanshi

वैभव सूर्यवंशी के कोच ने कही ये बात

वैभव सूर्यवंशी का जन्म 27 मार्च 2011 को बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर में हुआ था. वह इस साल आईपीएल में खेलने वाले पहले युवा खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने जनवरी 2024 में मात्र 12 वर्ष और 284 दिनों की उम्र में बिहार के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया था. उनकी इस शानदार पारी के बाद उनके गांव में जश्न का माहौल है जिसमें लोग अपने घरों में आतिशबाजी और एक दूसरे को मिठाई खिला रहे है.

Vaibhav Suryavanshi

वैभव के कोच बृजेश कुमार झा ने बताया कि छह साल उम्र से ही पटेल मैदान में वह प्रैक्टिस करना शुरू कर दिए थे और आज वह आईपीएल खेल रहे है. वैभव सूर्यवंशी के कोच ने कहा कि आज उनका सीना चौड़ा हो गया है और उन्होंने भविष्य में उम्मीद की है कि वैभव जल्द ही भारत की नीली जर्सी में नज़र आएंगे.

ये भी पढ़ें:IPL 2025:आईपीएल में केकेआर का धमाका! राजस्थान को 8 विकेट से हराया

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article