Saturday, September 6, 2025

Vaani Kapoor ने फिल्म Abir Gulaal विवाद पर दिया रिएक्शन! बोली -“किसी दिन आपको ही सताएगा…..”

Must read

Vaani Kapoor:बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा वाणी कपूर इन दिनों अपनी बेव सीरीज ” मंडला मर्डर ” ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर दिखाई दी और इस मौके पर एक्ट्रैस ने अपने पीछले फिल्म के विवाद पर रिएक्शन दिया है. दरअसल, उनकी पीछली फिल्म “अबीर गुलाल” विवाद में घिरा हुआ था क्योंकि इस फिल्म में मुस्लिम एक्टर फवाद खान नज़र आए थे जिसके चलते फिल्म को काफी आलोचना का सामना भी करना पड़ा था तो चलिए आज के इस आर्टिकल में जानते हैं कि इन‌ आलोचनाओं का जवाब देते हुए आखिरकार अभिनेत्री ने क्या कहा?

Vaani Kapoor (photo credit -google)

“अबिर गुलाल” फिल्म पर अभिनेत्री ने दिया रिएक्शन

वाणी कपूर ने मंगलवार को अपनी आगामी वेब सीरीज ” मंडाला मर्डर्स” के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर अपनी पिछली फिल्म विवाद का नाम लिए बिना रिएक्शन दिया है. जिसमें अभिनेत्री ने कहा -” पिछले कुछ महीनों सोशल मीडिया पर सब कुछ बड़ा अजीब हो गया था. इसलिए मुझे उम्मीद है कि कोई नफरत को शांत कर सकता है, प्यार और दया के लिए जगह बना सकता है.

Vaani Kapoor (photo credit -google)

मुझे पता है कि यह बहुत दिलचस्प नहीं बना सकता है, लेकिन आप जो करते हैं वह आपके पास जरूर वापस आता है. अगर आप किसी से नफरत करते हैं या उसे ट्रोल करते हैं, तो यह किसी दिन आपके पास वापस आ जाएगा और यह आपको बहुत सताने वाला होगा.

Vaani Kapoor (photo credit -google)

“मंडाला मर्डस” पर‌ कही ये बात

वाणी कपूर ने अपने आगामी प्रोजेक्ट ” मंडाला मर्डर ” के ट्रेलर लांच पर बातचीत में कहा कि -” बस अच्छे और दयालु बने और इंसान की तरह रहने की कोशिश करें. मैं चाहती हूं कि हम एक खुशहाल जगह पर रहे और एक- दूसरे के प्रति और खुद के प्रति दयालु बनें. उन्होंने आगे कहा कि यह सीरिज नेटफ्लिक्स पर 25 जुलाई को स्ट्रीम होगी. “मंडला मर्डर्स” के जरिए वाणी कपूर ओटीटी सीरीज की दुनिया में डेब्यू कर रही है और इस सीरिज में सुरवीन चावला और श्रिया पिलगांवकर भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. इसके अलावा ” पंचायत” फेम प्रधानजी यानी अभिनेता रघुवीर यादव भी इस सीरीज में दिखाई देंगे और इस सीरीज के निर्देशन की कमान गोपी पुरथन ने संभाली है.

ये भी पढ़ें:Pm Modi ने BRICS समिट में पाक पर साधा निशाना! पहलगाम हमले पर कही ये बात

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article