Uttarakhand Cm:एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने एक बार फिर से पुनः क्लियरेंस मिलने पर केदारनाथ की हेली सेवाएं शुरू कर दी है और भारत – पाकिस्तान तनाव के बीच कुछ घंटों के लिए हवाई यात्रा पर रोक लगा दी थी जिसे अब हटा दिया गया है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शासनीय आवास पर एक समीक्षा बैठक भी की जिसके बाद चार धाम यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की गई और बैठक में सभी उच्च अधिकारी और जिला अधिकारी वर्चुअल से मौजूद रहे. बैठक के बाद जानकारी दी गई कि चार धाम यात्रा में हेली सेवा सुचारू रूप चल रही है और डीजी सूचना वंशीधर तिवारी ने जानकारी दी है कि अब हेली सेवाएं समान्य रुप से चलेगी.

केदारनाथ में शुरू की गई हेली सेवाएं
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को जवाब देते के लिए ऑपरेशन सिंदूर किया और इसी के चलते पाकिस्तान ने बौखलाहट में गोलीबारी शुरू कर दी. भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चौथे दिन में पहुंच गया और सीमावर्ती क्षेत्रों में हालात और भी तनावपूर्ण हो गए हैं पाकिस्तान लगातार कोशिश में लगा है कि वह भारत की मजबूत वायु रक्षा प्रणाली के जरिए नाकाम कर सके. देर रात पाकिस्तान ने 26 शहरों को निशाना बनाया था जिसके जवाब में भारत ने हर नापाक कोशिशों पर पानी फेर दिया. क्लियरेंस नहीं मिलने पर केदारनाथ हेली सेवा को अस्थायी रूप से रोक दिया गया था लेकिन अब यह सेवा फिर से शुरू हो गई है.

सरकारी वेब सिस्टम पर हैकर्स से सुरक्षा का जोर
सोशल मीडिया पर विभिन्न प्रकार की चर्चा और लिंक के बीच दुश्मन द्वारा सरकारी वेब सिस्टम पर हैकर्स के माध्यम से हमला करने की आशंका बढ़ गई है और ऐसे स्थिति में डीजीपी सेठ ने एसटीएफ को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है. डीजिपी दीपक सेठ ने एसटीएफ को सरकार वेब सिस्टम की सुरक्षा सुनिश्चित करने और किसी भी संभावित खतरे को रोकने के लिए विशेष सतर्कता का निर्देश दिया है और इससे सरकारी सिस्टम की सुरक्षा और अखंडता बनाए रखने में सहायता मिलती है.

बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया तब पाकिस्तान की बौखलाहट साफ नज़र आई और इस बौखलाहट में गुरुवार की सुबह पाकिस्तानी मीडिया में खबरें आई कि लाहौर और अन्य सीमा के क्षेत्रों में धमाके हुए हैं और इसके बाद भारत सरकार ने दोपहर 2:34 पर पत्र सूचना ( पीआईबी ) जारी किया जिसमें बताया गया कि माहौल तानवपूर्ण बनाने वाले पाकिस्तान की कोशिश को नाकाम कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक भारत के 15 शहरों को पाकिस्तान निशाना बना रहा है वक्तव्य के मुताबिक 7 और 8 मई की रात पाकिस्तान ने उत्तर और पश्चिम भारत के 15 शहरों को टारगेट करने का प्रयास किया था. इन शहरों के नाम है – श्रीनगर,अवंतीपुर, जम्मू, अमृतसर, पठानकोट, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, चंडीगढ़, बठिंडा,नल,फलौदी और भुज. पाकिस्तान ने इन शहरों को ड्रोन और मिसाइलों के जरिए निशाना बनाने की कोशिश की थी लेकिन भारत की काउंटर UAS और एयर डिफेंस सिस्टम ने इन हमलों को नाकाम कर दिया.इन हमलों को नाकाम करने के बाद, भारत के मलबे को बरामद कर लिया.
ये भी पढ़ें:पीएम मोदी का वक्फ संशोधन बिल पर रिएक्शन