Saturday, September 6, 2025

Up: कांवड़ यात्रियों को लेकर बड़ी घोषणा!हेलीकॉप्टर से फूल बरसाएंगी यूपी सरकार

Must read

Up:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में कांवड़ यात्रियों के यात्रा के दौरान शांति और सौहार्द बनाएं रखने की अपील की है और उन्होंने कहा है कि अगर किसी भी प्रकार की समस्या या अव्यवस्था होती है तो यात्री तत्काल पुलिस अधिकारियों से संपर्क कर सकते है. इसके अलावा उन्होंने शिवभक्तों से पवित्र नदियों से जल लेकर भगवान शिव का जलाभिषेक करने और प्रशासन का पूर्ण सहयोग करने का अनुरोध किया है.

Up (Photo credit -google)

कांवड़ यात्रियों को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला

सावन के पहले सोमवार को शिव भक्त कांवड़ियों ने भगवान शिव को गंगाजल अर्पित करना शुरू कर दिया है और इससे हर शिव मंदिर में भक्तों की भीड़ लग गई है. इसी बीच, योगी आदित्यनाथ सरकार ने कांवड़ यात्रियों पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाने का फैसला किया है जैसा कि हर साल किया जाता है. सरकार ने सभी कांवड़ शिविरों में आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने का निर्देश दिया है जिससे शिव भक्तों को किसी तरह से भी कोई परेशान ना हो. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं और उन्होंने कहा है कि यात्रा के दौरान शांति और सुरक्षा बनाएं रखना बहुत आवश्यक है. इसके लिए उन्होंने बहुत से इंतजाम भी किए हैं जिसमें 10,000 से अधिक महिला पुलिस कर्मीयों की तैनाती और ड्रोन से निगरानी भी की जाएगी.

Up (Photo credit -google)

वहीं जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक उच्च स्तरीय बैठक में कांवड़ यात्रियों के लिए सुविधायों की समीक्षा की और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि इस पवित्र यात्रा को शांतिपूर्ण, श्रद्धामय और सुरक्षित वातावरण में पूरा करें. उन्होंने सुरक्षा संबंधी सभी पहलुओं पर पूरी तरह से सतर्कता और चौकसी बरतने की बात कही है. इसके अलावा उन्होंने कांवड़ यात्रा मार्गों पर साफ-सफाई और शौचालयों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी आदेश दिए है जिससे यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो.

Up (Photo credit -google)

भाजपा प्रवक्ता ने शिव भक्तों पर कही ये बात

भाजपा प्रवक्ता एसएन सिंह ने समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव पर‌‌ निशाना साधते हुए कहा कि उनके द्वारा कांवड़ यात्रा और कांवड़ियों को लेकर की गई टिप्पणी से यह साफ हो जाता है कि हिंदू धर्म और कांवड़ियों की प्रति कितना सम्मान रखते हैं. सिंह ने आगे कहा कि कांवड़ियों के प्रति इस तरह का विरोधात्मक रूख दुर्भाग्यपूर्ण है स्पेशली जब वह खुद को यदुकुल का वंशज बताते हैं. एसएन सिंह ने आगे कहा कि अखिलेश यादव को कांवड़ियों की आलोचना करने के बजाय उस छांगुर बाबा के खिलाफ एक भी शब्द न बोलना और केवल वोट बैंक की राजनीति के लिए हिंदू विरोधियों के खिलाफ चुप रहना दुर्भाग्यपूर्ण है.

ये भी पढ़ें:Priyanka Chopra का बयान “वर्जीन पत्नी मत ढूंढो…. ” हुआ वायरल! अभिनेत्री बोली -” ये मैं नहीं….”

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article