Tuesday, August 26, 2025

Up Politics:अतीक अहमद पर योगी की तारीफ के बाद पूजा पाल ने कहा सपा कों माफिया पसंद, बदल गए हैं अखिलेश!

Must read

Up Politics:उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लॉ एंड आर्डर की तारीफ हमेशा होती रहती है. हाल ही में विधानसभा में सपा विधयाक पूजा पाल ने अतीक अहमद पर बयान देते हुए यूपी के लॉ एंड आर्डर की तारीफ की थी.अब पूजा पाल कों समाजवादी पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. पूजा पाल ने योगी आदित्यनाथ की तारीफ क्यों की. पूजा का अतीक अहमद से क्या कनेक्शन है? विधानसभा में सपा विधायक ने मुख्यमंत्री की तारीफ क्यों की आसान भाषा में समझ लेते है.

Up Politics (Photo credit -google)

सपा विधायक ने की योगी आदित्यनाथ की सराहना

प्रयागराज के बगल कौशांबी जिले के चायल विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल ने विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर सराहना की उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरे साथ ही अतीक अहमद के गैंग से पीड़ित हजारों महिलाओं को न्याय दिलाया है. उनकी तो हमने सदन में सराहना की है. आगे उन्होंने कहा कि प्रयागराज की हजारों महिलाएं तो सार्वजनिक रूप से सीएम योगी आदित्यनाथ की सराहना कर रही हैं. योगी आदित्यनाथ जी ने मुझे और प्रयागराज की कई अन्य महिलाओं को न्याय दिलाया.

Up Politics (Photo credit -google)

अतीक अहमद जैसे माफिया कों मिट्टी में मिला दिया: पूजा

उत्तरप्रदेश के चायल सीट से विधायक पूजा पाल के पति कि हत्या माफिया अतीक अहमद के द्वारा करा दी गयी थी. योगी कार्यकाल ने माफिया अतीक अहमद कि हत्या कर दी गयी थी. अतीक के दहशतगर्दी से पूरा प्रयागराज परेशान था. इसी विषय में पूजा पाल ने मुख्यमंत्री कि तारीफ करते हुए कहा कि जब कोई मेरी बात नहीं सुन रहा था, तब उन्होंने मेरी आवाज सुनी. अपराधियों के खिलाफ योगी आदित्यनाथ की शून्य सहिष्णुता नीति ने अतीक अहमद जैसे माफिया को मिट्टी में मिला दिया.आज पूरा प्रदेश उन पर भरोसा करता है. मैं तो केवल यह कहना चाहती हूं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में अतीक अहमद से पीड़ित परिवार के लोगों को न्याय दिलाने का काम किया है, जब जो सही होगा तो सही बोला जाएगा.

Up Politics (Photo credit -google)

राजू पाल हत्याकांड कों याद करके पूजा पाल हई भावुक

पूजा पाल अतीक अहमद से पीड़ित है. उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि 18 वर्ष के ही उम्र में ही मैं बीमार हो गई और 2005 से न्याय पाने के लिए तरस रही थी. जीवन में कभी कोर्ट नहीं गई थी, लेकिन चक्कर लगाते-लगाते थक गई.राजू पाल हत्याकांड के गवाहों को चुप करा दिया गया. जब मैं अतीक जैसे अपराधियों के खिलाफ लड़ रही थी और थकने लगी थी, तब योगी आदित्यनाथ जी ने मुझे न्याय दिलाया. विधायक पूजा ने आगे कहा कि राजनीति में आना मेरी कोई ख्वाहिश नहीं थी. मुझे जिसने न्याय दिया मैं सदैव उसे कृतज्ञता अर्पित करूंगीं, जिस न्याय के लिए लड़ते-लड़ते मेरी उम्मीद टूटी थी उस उम्मीद को न सिर्फ जिंदा किया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बल्कि उस न्याय को परिणिति तक पहुंचाया.

Up Politics (Photo credit -google)

पूजा पाल निष्कासित होने के बाद सपा कों लेकर क्या कहा

पूजा पाल ने योगी आदित्यनाथ कि तारीफ कि तो उन्हें पार्टी से बाहर निकाल दिया गया जिसपर उन्होंने कहा कि कि जब 2012 में वह सपा से जुड़ी थीं तो यह अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी थी, लेकिन अब उन्हें लगता है कि अखिलेश यादव भी माफियाओं का साथ दे रहे हैं. अब ये वापस नेताजी मुलायम सिंह यादव की पार्टी बन गई है . उन्होंने कहा जिसने मेरे पति के हत्यारों का सफाया किया, उसकी तारीफ करने पर मुझे पार्टी से निकाला जा रहा है.

ये भी पढ़ें:योगी आदित्यनाथ ने दिया एक और तौहफा

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article