Up CM:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हाल ही में गोरखपुर पहुंचे और उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें उन्होंने विश्व योग दिवस (21 जून) को 11 वें संस्करण को वृहद रूप में मनाने की और इसे व्यापक तैयारियां शुरू की जाने की बात कही. इसके अलावा उन्होंने निर्देश दिया है कि जिले में मुख्य कार्यक्रम के लिए एक बड़ा और उपयुक्त स्थान जल्द से जल्द चुना जाना चाहिए.योग दिवस से अधिकाधिक नागरिकों को जोड़ने हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया गया. इसके अलावा सीएम योगी ने बकरीद के त्योहार को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह यह सुनिश्चित करें कि त्योहार शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हो.

बकरीद पर मुख्यमंत्री ने दिया सख्त निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बकरीद के अवसर पर प्रशासन और पुलिस को तैयारियों की जानकारी दी है. सीएम योगी ने कहा कि 7 जून को बकरीद का त्योहार शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने में किसी भी तरह की शिथिलता नहीं होनी चाहिए.बकरीद पर कुर्बानी पूर्व निर्धारित स्थलों पर ही होनी चाहिए. बकरीद पर कुर्बानी पूर्व निर्धारित स्थलों पर होनी चाहिए और प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी पर रहे रोक को सख्ती से लागू करना चाहिए.

पशुओं की कुर्बानी को लेकर कही ये बात
सीएम योगी आदित्यनाथ ने त्योहार पर साफ सफाई की इन दोनों की व्यवस्था के साथ कुर्बानी के बाद अपशिष्ट निस्तारण की सुनियोजित व्यवस्था बनाएं रखने की बात कही. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि नमाज परंपरागत स्थलों पर ही हो और सड़क मार्ग अवरूद्ध कर नमाज की अनुमति न हो और उन्होंने कहा कि हर पूर्व-त्योहार पर आस्था का सम्मान हो लेकिन नई परंपरा की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए. इसके साथ ही सीएम ने प्रतिबंधित पशुओं जैसे गाय, नीलगाय और ऊंट की कुर्बानी पर सख्त प्रतिबंध लगाया है.

जलभराव की समस्या पर बोले सीएम
विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा का निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी परियोजनाएं तय समय में गुणवत्ता के साथ पूर्ण हो. बरसात शुरू हो पर कुछ निर्माण प्रभावित होने लगते हैं इसलिए यहां मानसून की दस्तक से पहले काम में और तेजी की आवश्यकता है. जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए अब तक किए गए कार्यों की जानकारी लेने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि बरसात होने पर कहीं भी जलभराव न होने पाएं.
सीएम योगी ने जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए कुछ वर्षों में काफी अच्छा काम किया है, इसे लगातार उत्कृष्टता की ओर ले जाने की आवश्यकता है. समय रहते ही सभी नालों की सफाई का निर्देश दिया है और जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए गोड़धोइया नाला परियोजना पर गंभीरता से ध्यान देकर इसे पूर्ण कराने की कोशिश की है.
ये भी पढ़ें:नीतीश सरकार में मंत्री सुधाकर सिंह का इस्तीफा, बता चुके हैं खुद को “चोरों का सरदार”