Monday, April 7, 2025

Up CM :योगी सरकार का बड़ा फैसला! हर ग्राम पंचायत में बनाई जाएगी डिजिटल लाइब्रेरी

Must read

Up CM: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने हर ग्राम पंचायत में डिलिटल लाइब्रेरी निर्माण करने का बड़ा फैसला लया है. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का यह फैसला बच्चों को आधुनिक शिक्षा दिलाने में अहम भूमिका निभाएगा. इस योजना के तहत पहले चरण में कुल 22,700 ग्राम पंचायत में डिलिटल लाइब्रेरी की स्थापना की जाएगी. बता दें कि इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले बच्चों को आधुनिक शिक्षा और डिजिटल युग से रुबरु कराना है.

Up cm

पहले चरण में इतने ग्राम पंचायत में होगी डिजिटल लाइब्रेरी (UP CM)

Up CM योगी आदित्यनाथ द्वारा लिया गया यह फैसला Rural Areas में बच्चों को Digital Education की ओर अग्रसर करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना से remote villages यानी

Up cm


दूरदराज के गांवों में भी बच्चों को High quality Education और रिसोर्स उपलब्ध होंगे. इसके माध्यम से छात्रों को internet,E-learning Material, online courses और अन्य शैक्षिक टूल्स का उपयोग करने का अवसर मिलेगा, जिससे उनका विकास होगा.

Up cm

UP CM योगी आदित्यनाथ द्वारा 22,700 ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित करने का निर्णय निश्चित रूप से शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव लाएगा, खासकर उन क्षेत्रों में जहां परंपरागत शिक्षा सुविधाओं की कमी है. इस पहल से ग्रामीण बच्चों को अपने ज्ञान और कौशल को आधुनिक तकनीक के माध्यम से बढ़ाने का मौका मिलेगा, जिससे वह प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें:योगी आदित्यनाथ ने दिया एक और तौहफा

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article