Thursday, July 3, 2025

Up CM:समाजवादी भी हो गए सनातनी,गिद्धों कों दिखी सिर्फ लाश, महाकुम्भ पर बोले मुख्यमंत्री योगी

Must read

Up CM:उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट सत्र मे अपने भाषण के दौरान महाकुम्भ पर उठ रहें लगभग सभी सवालों का जोरदार जवाब दे दिया है. दरअसल महाकुम्भ मे मची भगदड़ पर समाजवादी पार्टी उत्तरप्रदेश सरकार पर लगातार हमलावर थी. सपा द्वारा अपने सोशल मीडिया के जरिये कुम्भ मे हो रही अव्यस्थाओं के वीडियो फोटो लगातार सार्वजानिक किये जा रहें थे. इन्ही गतिविधियों पर योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा मे कहा कि किसी ने सच कहा कि महाकुम्भ में जिसने जो तलाशा, उसको वह मिला-
गिद्धों को केवल लाश मिली
सूअरों को गंदगी मिली
संवेदनशील लोगों को रिश्तों की खूबसूरत तस्वीर मिली
आस्थावान को पुण्य मिला
सज्जनों को सज्जनता मिली
भक्तों को भगवान मिले

नेता प्रतिपक्ष समाजवादी से सनातनी हो गए है:UP CM

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM ) ने विधानसभा मे नेता प्रतिपक्ष कों भी निशाने पर लिया उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष और विपक्ष से जुड़े हमारे सभी सदस्यों के प्रति हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं. गंभीर चर्चा है, अपनी अलग विचारधारा हो सकती है, अपने विचारों को व्यक्त करने की एक स्वतंत्रता भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता भी हमारा संविधान हमें देता है. मुझे बहुत अच्छा लगा नेता प्रतिपक्ष अब समाजवादी से सनातनी हो गए. इस विषय के महत्व को आपने समझा और उसके प्रति सम्मान का भाव व्यक्त किया यह स्वागत योग्य है.

Up CM

सिद्धांत,संविधान,शिष्टाचार के लिए सपा का सोशल मीडिया देखे :CM योगी

विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी (UP CM ) आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्ट के शिष्टाचार पर भी सवाल उठाया उन्होंने कहा कि राज्यपाल जी के भाषण के दौरान इस सदन के दृश्य को देखकर हम अनुमान लगा सकते हैं जो शोर शराबा था जिस प्रकार की टिप्पणियां की जा रही थी, जिस तरीके से उस समय राज्यपाल जी के प्रति व्यवहार किया जा रहा था. क्या वहा संवैधानिक था? समाजवादी पार्टी के नेता भाषण बहुत देते हैं, लेकिन अगर सिद्धांत संविधान और शिष्टाचार देखना हो तो समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को देखें. इसको देखकर स्वस्थ समाज स्वयं लज्जा महसूस करता है और दूसरों को आप उपदेश देते हैं.

महाकुम्भ ने जिनसे जो तलाशा उसे वों मिला

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM) ने महाकुम्भ पर समाजवादी पार्टी के द्वारा दिए जा रहें बयानों पर भी हमला बोला है. दरअसल जबसे कुम्भ मे भगदड़ मची है अखिलेश यादव लगातार सवाल उठा रहें है कुम्भ मे कुप्रबंधन का इसी पर सीएम ने जवाब देते हुए एक कविता का जिक्र करते हुए कहा कि महाकुंभ में जिसने जो तलाशा उसको वही मिला. महाकुंभ में गिद्धों को केवल लाश मिली, सुअरों को गंदगी मिली. आस्थावान को पुण्य मिला, सज्जनों को सज्जनता मिली, गरीबों को रोजगार मिला, अमीरों को धंधा मिला, श्रद्धालुओं को साफ सुथरी व्यवस्था मिली, पर्यटकों को व्यवस्था मिली, सद्भावना वाले लोगों को जाति रहित व्यवस्था मिली, भक्तों को भगवान मिले. इससे साफ है कि सब ने अपने स्वभाव और चरित्र के अनुसार चीजों को देखा है. एक ही घाट पर सभी जाति वर्ग के तीर्थ यात्री बिना भेदभाव के नहाते रहे है.

Up CM

अखिलेश यादव मे दिया CM योगी कों जवाब

उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान का जवान एक्स के जरिये दिया.
बिना नाम लिए निशाना साधते हुए अखिलेश यादव मे लिखा कि लेकिन महाकुंभ में जिन्होंने अपनों को तलाशा उन्हें न तो अपने उन परिवारवालों का नाम मृतकों की सूची में मिला, जो हमेशा के लिए खो गये और न ही खोया-पाया के रजिस्टर में.

कुछ लोगों ने महाकुंभ में राजनीतिक अवसरवाद को तलाशा और उनको आत्मप्रचार का माध्यम मिला लेकिन उन्होंने अपनी नैतिकता, सत्यनिष्ठा और मानवीय संवेदनाओं को खो दिया और वाणी पर संतुलन को भी.

अशोभनीय कथनों का उच्चारण बताता है कि मानसिकता जब नकारात्मकता के चरम पर होती है तो देश, काल, स्थान की गरिमा का ख़्याल न करते हुए शब्दों के रूप में प्रकट होती है.

Up cm

“Mahakumbh” जैसे पावन-पवित्र धार्मिक-आध्यात्मिक पर्व के संबंध में बोलते समय शब्दों का चयन, इस अवसर के मान और प्रतिष्ठा के अनुकूल होना चाहिए. महाकुंभ में कई बार जाकर भी जिनका वैचारिक उद्धार नहीं हुआ, उनके पाप और पतन की सीमा भला कौन नाप सकता है. ऐसे कथनों से जिन सुधीजनों को ठेस पहुँची है, उनसे निवेदन है कि ऐसे लोगों के प्रति सहानुभूति की भावना रखें न कि आक्रोश की.

ये भी पढ़ें :“AI का नया दौर: पेरिस समिट में PM मोदी ने रखी भविष्य की नींव”

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article