The Traitors:करण जौहर का शो ” द ट्रेटर्स” के शो का समापन हो गया है और इस शो का खिताब उर्फी जावेद ओ निकिता ने जीत लिया है. वहीं फैंस को उम्मीद थी कि यह शो पूरव झा जीतेंगे लेकिन ट्रैफी को कोई और ले गया. शो खत्म होने के बाद पूरव झा ने रोते हुए पोस्ट शेयर किया और फैंस को भी धन्यवाद दिया.

पूरव ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट
करण जौहर का “द ट्रेकर्स ” में उर्फी जावेद और निकिता लूथर काफी सुर्खियों में है लेकिन इस शो में पूरव झा के गेम ने सभी का दिल जीत लिया है. लास्ट तक दर्शकों को उम्मीद थी पूरव झा इस शो को जीतेंगे लेकिन ट्रॉफी उड़ाई वह बहुत हैरान करने वाला था. ऐसे में शो हारने के बाद पूरव ने इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.

पूरव ने इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए अपने फैंस को सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद किया है. बता दें कि 4 जुलाई को पूरव ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया. इनमें से कुछ तस्वीरों में पूरव रोते हुए नज़र आ रहे हैं और कैप्शन में लिखा -” मैं कल फ्लाइट में रो रहा था, इसलिए नहीं कि शो नहीं जीत पाया बल्कि आपका प्यार देखकर इमोशनल हो गया. मैंने आपके जो मैसेज देखे डीएम में, उफ्फ…. जिंदगी में नहीं सोचा था कि इतना प्यार मिलेगा. कुछ लोग दुःखी हैं और बोल रहे हैं कि आप क्यों नहीं जीते.”

पूरव ने कहा आपके प्यार ने विजेता बना दिया
पूरव झा ने आगे लिखा-” हैलो दोस्तो….. मैं जीत गया हूं. मैं सच में नहीं जनता कि इतनी देर बात करने पर भी पीछले 10 मिनट में क्या गड़बड़ हुई…… कि सामने वाले ने सुन ली. वैसे भी मैं बहुत खुश हूं कि आप लोगों ने प्यार ने मुझे विजेता बना दिया …… बाकी मासूमों को खूब बधाई.# The Traitors यह शो वास्तव में मेरे लिए रोलर कोस्टर था. धन्यवाद फिर से हो सकता है कि मैं एक गद्दार के रूप में असफल रहा लेकिन आपके प्यार ने मुझे विजेता बना दिया.” पूरव झा का यह पोस्ट तेज़ी से सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरस हो रहा है.
ये भी पढ़ें:The Traitors के विनर बनें निकिता और उर्फी जावेद! जानें ट्रॉफी के साथ मिला कितना प्राइज मनी