The Traitors:फिल्म निर्माता करण जौहर का शो ” द ट्रेटर्स के पहले सीज़न की समाप्ति हो गई है और इस सीज़न का खिताब निकिता लूथर और उर्फी जावेद ने जीत लिया है. शो का फाइनल एपिसोड अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम कर रहा है और इसमें उर्फी जावेद और नीकिता गद्दारों को बेनकाब करके ट्राफी को अपने नाम करते नज़र आ रही है. तो चलिए फटाफट आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि उर्फी और निकिता को ट्रॉफी के अलावा कितनी प्राइज मनी?

उर्फी और निकिता ने मारी बाजी
फिल्म निर्माता करन जौहर चैट शो और रियालिटी शोज के लिए भी जाने जाते हैं. हाल ही में उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक नया शो “द ट्रेटर्स” की शुरुआत की जिसे दर्शकों द्वारा बहुत पसंद किया. इस शो में टीवी और सोशल मीडिया से जुड़े मशहूर स्टार्स बतौर कंटेस्टेंट नज़र आएं और अब इस से फाइनली सीज़न के विजेता का नाम घोषित हो गया.करण जौहर के रियालिटी शो को और किसी ने नहीं बल्कि उर्फी जावेद और निकिता ने अपने नाम किया है. दोनों ने मिलकर गद्दारों को बेनकाब किया और ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया.

शो का फाइनल एपिसोड अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम कर रहा है. यह 3 जुलाई यानी गुरुवार को आया. इसमें दिखाया गया है कि उर्फी जावेद और निकिता ने शो को अपने नाम कर लिया है. लोगो को लगा कि अपूर्वा मुखिजा भी शो की ट्राफी जीत सकती थी लेकिन हर्ष गुजरात और पूरव झा जैसे स्टार भी इस सीज़न को नहीं जीत पाए है.

विनर को मिला इतना प्राइज मनी
द ट्रेटर्स शो के फाइनल एपिसोड में उर्फी जावेद और निकिता लूथर ने गद्दारों को बेनकाब करके और उन्हें मात देने में सफलता हासिल की है. दोनों ने शो के आखिरी समय में गद्दारों को बेनकाब कर ट्राफी को अपने नाम कर लिया. उर्फी जावेद और निकिता लूथर ने शो को जीतने के बाद 1 करोड़ रूपए प्राइज मनी जीती.
ये भी पढ़ें:IPL 2025:आईपीएल में केकेआर का धमाका! राजस्थान को 8 विकेट से हराया