The Bengal Files: विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी “द बंगाल फाइल्स” आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और फिल्म के रिलीज से पहले इसे विवादों का सामना करना पड़ा. निर्देशक ने इस फिल्म को वर्तमान और इतिहास के बीच सस्पेंस दिखाकर पेश किया है. इस फिल्म के टाइम ड्युरेशन की बात करें तो यह फिल्म 3 घंटे 43 मिनट लंबी है.

क्या है “द बंगाल फाइल्स “फिल्म की कहानी?
“द बंगाल फाइल्स ” फिल्म की कहानी शिवा पंडित नामक एक सीबीआई अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पश्चिम बंगाल में एक दलित लड़की की गुमशुदगी की जांच करने में जुटा है. इस मामले में एक अल्पसंख्यक समुदाय के नेता का हाथ होने का संदेह है. कहानी में 1946 के डायरेक्ट एक्शन डे की दर्दनाक घटनाओं को भी दिखाया गया है, जिसमें बंगाल में हुए नरसंहार और सामूहिक त्रासदी को उजागर किया गया है. निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने वर्तमान और अतीत की घटनाओं को जोड़कर एक सस्पेंस से भरपूर कहानी बनाई है, जो दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींचती है.

फिल्म की स्टार-कास्ट
“द बंगाल फाइल्स” फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इस फिल्म में इन एक्टर्स ने अपने किरदारों में जान डाल दी है.
दर्शन कुमार: शिवा पंडित के किरदार में उन्होंने अपनी भावनाओं को गहराई से व्यक्त किया है और उन्होंने दमदार एक्टिंग की है.सिमरत कौर भी अपने रोल में संवेदनशीलता और मजबूती के साथ अभिनय किया है और उनकी एक्टिंग दिल को छू लेने वाली है.एकलव्या सूद ने कहानी में गहराई और भावनात्मकता जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
शश्वत चटर्जी को नेता के किरदार में देखा जा रहा और उन्होंने एक अनोखी क्रूरता और ठंडेपन को दिखाया है, जो कहानी की गंभीरता को और बढ़ाता है.अनुपम खेर ने फिल्म में गांधी जी के किरदार में उन्होंने एक अनोखा और सोचने पर मजबूर करने वाला अभिनय किया है.नमाशी चक्रवर्ती ने अपने किरदार में प्राकृतिक और प्रभावशाली अभिनय किया है और उनकी एक्टिंग फिल्म की क्रूर और भावनात्मक कहानी में वास्तविकता जोड़ती है.पल्लवी जोशी ने अपने रोल में गहराई और विश्वास के साथ अभिनय किया है और उनकी एक्टिंग दिल को छू लेने वाली है.

लोगों ने दिया रिएक्शन
एक यूजर ने फिल्म की तारिफ करते हुए ट्विटर पर लिखा -“शानदार, गंभीर और हिलाकर रखने वाली फिल्म.आगे यूजर ने लोगों से फिल्म देखने के लिए अपनी करते हुए लिखा सच्चाई जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी चाहिए.”
वहीं दूसरे यूजर ने लिखा -” द बंगाल फाइनल सिर्फ फिल्म ही नहीं बल्कि आईना है.एक ऐसा आईना है जो दिखाता है कि बंगाल के रक्तरंजित अतीत को संयोग से नहीं, बल्कि साजिश से दफनाया गया है. यह फिल्म आपको न सिर्फ जो हुआ उसपर बल्कि उन लोगों पर गुस्सा दिलाता है जो झूठ का बचाव करते हैं.” वहीं अन्य यूजर ने रिएक्शन देते हुए इसे दिल को दहलाने वाला फिल्म बताया है.
ये भी पढ़ें:Saiyaara फिल्म की कमाई में आई उछाल! बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका