Sunday, December 7, 2025

The Bads of Bollywood के स्क्रीनिंग में Samay Raina की टी-शर्ट ने खींचा ध्यान! यूजर्स ने कही ये बात

Must read

The Bads of Bollywood:”द बैंड्स आफ बॉलीवुड” के स्क्रीनिंग में सितारों का जमावड़ा लगा हुआ है और इसी दौरान कॉमेडियन समय रैना का एक वीडियो तेज़ी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें उनके टी-शर्ट ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है.

The Bads of Bollywood (photo credit -google)

समय रैना की टी-शर्ट ने खींचा सबका ध्यान

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने अब शोबिज‌ की दुनिया में डेब्यू कर लिया है और उनके द्वारा निर्देशित पहला शो ” द बैंड्स आफ बॉलीवुड ” ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया है और इस शो की स्क्रीनिंग कल हुई थी जिसमें बॉलीवुड के बहुत से बड़े स्टार शामिल हुए थे और इस इवेंट पर कॉमेडियंस समय रैना भी पहुंचे थे. इस दौरान समय रैना की टी-शर्ट ” SAY NO TO CRUISE” ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया और यह देखकर सभी हैरान के हैरान रह गए.

The Bads of Bollywood (photo credit -google)

सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

“द बैड्स ऑफ बॉलीवुड” के प्रीमियर पर समय रैना एक काली टी-शर्ट पहने हुए थे जिसने सबका ध्यान खींचा.इस टी-शर्ट पर “क्रूज को ना कहें” यानी “SAY NO TO CRUISE” लिखा हुआ था. अब समय रैना की टी-शर्ट पर लिखा यह संदेश सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया है. लोगों ने इसे आर्यन खान के कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग केस के साथ जोड़कर देखना शुरू कर दिया, जिसमें आर्यन खान को जेल भी जाना पड़ा था.

लोगों ने दिया रिएक्शन

समय रैना की टी-शर्ट देखकर सभी दंग रह गए हैं और एक यूजर ने उनके इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा -” उनके हिम्मत की दाग देनी पड़ेगी.” वहीं दूसरे यूजर ने कहा -” समय रैना कुछ भी कर सकते हैं.” वहीं अन्य यूजर ने कहा -” समय कुछ भी करने से झिझकते नहीं है.”

The Bads of Bollywood (photo credit -google)

बता दें कि आर्यन खान की सीरिज ” द बैंड्स आफ बॉलीवुड” नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है और इस सीरीज में बॉबी देओल, लक्ष्य लालवानी, राघव जुयाल, रजत बेदी, मोना सिंह, गौतमी कपूर, मनोज पाहवा और सहर बंबा जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में है. इसके अलावा, आमिर खान, शाहरुख खान और सलमान खान जैसे बड़े सितारे भी इस शो में कैमियो कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:Saiyaara फिल्म की कमाई में आई उछाल! बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article