Tej Pratap:आरजेडी में चल रहे पारिवारिक विवाद लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप को 6 साल के लिए अपने पार्टी से निष्कासित कर दिया और इसी बीच अब अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव ने भी तेज प्रताप और अनुष्का के रिश्ते पर अपनी पहली प्रातिकिया दिया है और कहा है कि दोनों को खुद अपनी बात रखनी चाहिए क्योंकि वो दोनों ही इस रिश्ते में शामिल हैं और उन्होंने कहा कि अनुष्का उनके लिए एक छोटी बहन जैसी है और वह हमेशा उनके साथ रहेंगे.

अनुष्का के भाई ने कही ये बात
आरजेडी के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव और उनकी गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव को लेकर विवाद के बीच अब अनुष्का के भाई ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और उन्होंने कहा कि उनका अकाउंट हैक हो गया था. मेरी बहन का चरित्र हनन कुछ लोग कर रहे हैं इसलिए मुझे उन्हें जवाब देने आना पड़ा. अनुष्का यादव मेरी छोटी बहन है और उसका जो भी निर्णय होगा हम मजबूती के साथ एक बड़े भाई का फर्ज निभाएंगे. वहीं मीडिया से बात करते हुए अनुष्का यादव के भाई ने आकाश यादव ने आगे कहा कि हमारी बहन है हमारी छोटी बहन है और जो भी प्रकरण हुआ बस इतना कहेंगे कि वह प्राइवेसी है एक लड़का और लड़की का विषय है और एक लड़की और लड़का इस विषय पर बोले तो ज्यादा सही होगा. हमारा इस विषय में बस एक ही चीज हैं कि हमारी बहन के मान सम्मान पर जो लगातार हमला किया जा रहा था. उनको हमें जवाब देना था.

संपत्ति के आरोपों पर कही ये बात
आकाश यादव ने अपने ऊपर लगे संपत्ति के आरोपों को लेकर कहा कि जो लोग उनकी संपत्ति को लेकर आरोप लगा रहे हैं और जांच की मांग करते हैं. यह भी मांग करते हैं कि किस पर कितना केस कितने मुकदमें में और किस तरीके के मुकदमे दर्ज है और ऐसे जो लोग कर रहे हैं उनको भगवान के रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि भगवान के लाठी में आवाज नहीं है, दर्द है , दर्द मिलेगा.

वायरल तस्वीर पर कही ये बात
आकाश यादव ने वायरल हुई तस्वीरों पर बयान देते हुए कहा कि जिन्होंने किया है वह इस पर ज्यादा अच्छे से बोलेंगे. उनका क्या रिश्ता है? वह ज्यादा अच्छे से बोलेंगे. उस फोटो में जो लड़का है, उनके पिता जी लालू प्रसाद यादव जी है, उनके भाई ने अपना पक्ष रख दिया है. उस तस्वीर में जो लड़की है वह मेरी बहन है और मैंने अपना पक्ष रख दिया है. अब आगे जैसा वो लोग सवाल खोजेंगे वैसा हम जवाब देंगे.
आकाश ने लालू यादव तसा कंज
अपने बातचीत में आकाश यादव लालू प्रसाद यादव की तुलना फिल्म “सूर्यवंशम” के किरदारों से करते हुए कहते हैं कि लालू प्रसाद यादव खुद को क्या मुगल-ए-आजम के रूप में देखना चाहते हैं या ठाकुर भानु प्रताप अगर ऐसा हुआ तो एक दिन हीरा ठाकुर भी पैदा हो जाएगा.
ये भी पढ़ें:IPL 2025:आईपीएल में केकेआर का धमाका! राजस्थान को 8 विकेट से हराया