Sunday, December 7, 2025

Tej Pratap Yadav बना सकते है नई पार्टी? नए वीडियो से टेंशन में है लालू-तेजश्वी!

Must read

Tej Pratap Yadav:बिहार विधानसभा चुनाव इस वर्ष के अंत तक होने वाला है. चुनाव में अभी महीनों बाकि है पर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव आए दिन रोज कुछ ऐसा कर रहें जिससे सबका ध्यान उनकी ओर जा रहा है. पार्टी और परिवार से निष्कासित होने के बाद तेज प्रताप नए अंदाज में लोगों के सामने आ रहें है. कुछ दिन पहले एक्स पर लालू रावड़ी देवी के पोस्ट फिर तेजश्वी के लिए पोस्ट अब एक नया वीडियो जारी किया गया जिसमे एक शानदार नई ऑफिस दिख रही है दीवाल पर लालू यादव और रावड़ी देवी की बड़ी सी तस्वीर भी लगी है. लोग कयास लगा रहें कि क्या तेज प्रताप किसी नए दल का निर्माण कर सकते है?

Tej Pratap Yadav
**

तेज प्रताप के एक नए वीडियो से सियासी पारा चढ़ा

तेज प्रताप यादब आज सुबह-सुबह ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स से एक वीडियो शेयर किया. जिसमे एक कैप्शन अंग्रेजी में लिखा है जिसका हिंदी अनुवाद है कि हमारे सभी सपने साकार हो सकते हैं, बशर्ते हममें उन्हें पूरा करने का साहस हो. वीडियो में एक नई ऑफिस दिख रही है जिसके बाहर स्वास्तिक बना हुआ है मतलब ऑफिस नई है. ऑफिस के अंदर नई कुर्सी है ऑफिस नई नवेली दुल्हन के तरह सजी हुई है. ऑफिस में एक दीवाल पर फोटो लगी है फोटो में लालू यादव व रावड़ी देवी कि तस्वीर है. वीडियो में तेज प्रताप यादव नया कपड़ा पहने है माथे पर चन्दन लगाए है और ऑफिस के अंदर घुसकर कुर्सी खींच कर बैठते है फिर थोड़ी देर बाद मुस्कुराते है और वीडियो खत्म हो जाता है. वीडियो तो कुछ इन मिनट का था पर संदेश बड़ा था.

Tej Pratap Yadav

क्या तेज प्रताप यादव बना सकते है नई पार्टी

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर वीडियो आते ही सबके मन ने एक ही सवाल आया कि क्या तेज प्रताप यादव कोई अपनी नई पार्टी बना सकते है क्यों कि उन्हें लालू यादव ने अपनी पार्टी राजद से 6 वर्षो के लिए निष्कासित कर दिया है. यह वीडियो कई सवाल पैदा कर रहा पर जवाब अभी भी किसी के पास नहीं है. दरअसल यह कयास इसलिए लग रहा क्यों कि बिहार में कुछ ही महीनों के विधानसभा चुनाव है और तेज प्रताप यादव नेता है चुनाब तो लड़ेंगे लेकिन किस दल से लड़ेंगे इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है और ऐसे मौके पर जब यह वीडियो सामने आया तो यह प्रश्न जायज बन जाता है कि क्या तेज प्रताप यादव नई पार्टी बनाने वाले है?

Tej Pratap Yadav

तेज प्रताप मम्मी पापा के लिए कर चुके है ट्वीट

तेज प्रताप यादव ने बीते रविवार कों एक्स पर 2 ट्वीट किया पहला ट्वीट उन्होंने अपने मम्मी पापा कों सम्बोधित करके दूसरे मेरे अर्जुन यानि तेजस्वी यादव कों सम्बोधित करके लिखा दरअसल तेजप्रताप यादव ने पहले ट्वीट में लिखा कि मेरे प्यारे मम्मी पापा….मेरी सारी दुनिया बस आपदोनों में ही समाई है. भगवान से बढ़कर है आप और आपका दिया कोई भी आदेश. आप है तो सबकुछ है मेरे पास. मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए ना कि कुछ और. पापा आप नही होते तो ना ये पार्टी होती और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे लालची लोग. बस मम्मी पापा आपदोनो स्वस्थ और खुश रहे हमेशा.

तेज प्रताप कों लालू यादव से पार्टी व परिवार से कर चुके है बाहर

तेज प्रताप यादव के सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट वायरल हुआ जिसमे उनके 12 वर्ष पुराने एक रिस्ते कि बात अंकित थी साथ में एक फोटो में तेज प्रताप के साथ अनुष्का यादब एक महिला भी थी. जिसके बाद 25 मई कों लालू यादव ने एक ट्वीट के जरिये जानकारी दी कि तेज प्रताप कों पार्टी से 6 वर्षो के लिए निष्कासित किया जा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने पोस्ट के लिखा कि निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमज़ोर करता है.ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है.अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूँ. अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी. उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है. अपने निजी जीवन का भला -बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है. उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें. लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूँ. परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सावर्जनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है. धन्यवाद.

ये भी पढ़ें:PBKS: पंजाब किंग्स ने आईपीएल के फाइनल में अपनी जगह की पक्की! सातवें आसमान पर पहुंची प्रीति जिंटा

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article