Tuesday, August 26, 2025

Tej Pratap Yadav को लेकर बड़ा खुलासा! बीजेपी के चैट से मचा हड़कंप सामने आया सच

Must read

Tej Pratap Yadav:राष्ट्रीय जनता दल ( RJD) के नेता और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. उन्होंने हाल ही के मालदीव यात्रा और अनुष्का यादव के साथ कथित तौर पर बिहार के सियारस में तहलका मचा दिया है.तेज प्रताप के फेसबुक अकाउंट से वायरल हुई पोस्ट और चैट्स ने उनके निजी जीवन को लेकर लेकर सनसनी मचा दी, जिसके बाद बीजेपी नेताओं ने ट्वीट कर इस मामले को और हवा दे दी. लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निष्कासित कर कड़ा कदम उठाया है लेकिन अब यह सवाल उठ रहे हैं क्या तेज प्रताप यादव मालदीव में अनुष्का के साथ थे, या फिर कोई और सियासी खेल चल रहा? वही इसी बीच अनुष्का यादव के नाम से कुछ चैट्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें उन्होंने दावा किया है कि तेजपाल मालदीव अनुष्का के साथ नहीं किसी और के साथ गए थे.

Tej Pratap Yadav

क्या है पूरा मामला?

बीजेपी ओबसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री निखिल आनंद ने सोशल पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव के बीच कथित चैट की तस्वीरें शेयर की है. निखिल आनंद ने लिखा है कि यह चैट कहां से और कैसे सार्वजनिक हुई एक बड़ा सवाल है. दरअसल, निखिल आनंद ने सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा -” पता नहीं यह फेसबुक मैसेजर चैट कहा से, किसने और कैसे पब्लिक डोमेन में भेजा है या लीक किया है. इसका मतलब यह है कि मामला और भी संगीन और गंभीर है. इससे ऐसा लगता है कि तेजस्वी यादव ने ही तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव का मालदीव टूर प्लान और स्पॉन्सर किया. इसका मतलब शादी भी हो चुकी है और बच्चे की प्लानिंग हो रही है.”

Tej Pratap Yadav

आगे निखिल आनंद ने पोस्ट में लिखा कि -” गजब दिलचस्प कहानी है जिसमें पूरा परिवार एवं पार्टी से निष्कासन लालू जी एक फैमिली प्लानिंग एव पॉलिटिकल प्लानिंग है. दूसरा यह बड़ा संदेह उत्पन्न कर रहा है कि यह खबर अगर मीडिया में नहीं आती तो अनुष्का का जीना भी मुश्किल हो जाता, या कहीं मार दी जाती. यह गंभीर तहकीकात का विषय भी लगता है. या फेसबुक मैसेंजर स्क्रीनशॉट कहां से ,किसने, कैसे जारी किया या भेजा, इस बात कि छानबीन होनी चाहिए.”

तेज प्रताप की पत्नी ने कही थी ये बात

तेज प्रताप यादव की पत्नी ने ऐश्वर्या राय ने हाल ही में अपने पति के वायरल फोटो पर‌ अपना रिएक्शन दिया है और लालू यादव पर गंभीर आरोप लगाएं है.बीते दिनों तेज प्रताप यादव की सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के बाद चारों तरफ बवाल मच गया था. वहीं अब ऐश्वर्या राय ने लालू प्रसाद यादव के परिवार पर आरोप लगाते हुए कहा कि तेज प्रताप को पार्टी से निष्कासित करने की कार्रवाई को महज़ एक चुनावी ड्रामा बताया जिसका उद्देश्य सच्चाई को छिपाना है.

Tej Pratap Yadav

तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय ने लालू प्रसाद यादव परिवार पर गंभीर आरोप लगाया है और कहा कि तेज प्रताप यादव को पार्टी से निष्कासित करने के कार्यवाई महज एक चुनावी ड्रामा है. उन्होंने आगे कहा कि मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की गई? मुझे क्यों पीटा गया ? अचानक उन में सामाजिक जागृति आगई है. वे सब एक है और वे अलग नहीं है….. चुनाव नजदीक है, इसलिए उन्होंने ऐसा कदम उठाया और यह ड्रामा किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:Tej Pratap की पत्नी का लालू यादव पर गंभीर आरोप! बोली- चुनाव के वज़ह से किया जा रहा ड्रामा

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article