Monday, August 25, 2025

Tej Pratap ने कि नई घोषणा खुद कों बतया किंगमेकर,कहा दूसरा लालू यादव वहीं है

Must read

Tej Pratap:लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव पार्टी से निष्कासित होने के बाद पहले पार मीडिया के सामने आये एक टीवी चैनल कों इंटरव्यू दिया. दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने कहीं ऐसी बात कहीं जो विधानसभा चुनाव के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.
उन्होंने खुद कों अपने पिता का उत्तराधिकारी बताया है.तेज प्रताप यादव ने खुद कों किंगमेकर बताया तथा खुद कों दूसरा लालू यादव बताया. छोटे भाई तेजश्वी के लिए उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बने हमारा पूरा सपोर्ट है. आपको बता दे कि अनुष्का यादव के साथ कथित संबंध चर्चा में आने के बाद उन्हें दल व परिवार से निष्कासित कर दिया गया था.

Tej Pratap father lalu(photo credit google)

तेज प्रताप ने खुद कों बताया दूसरा लालू यादव

तेज प्रताप यादव बे निजी चैनल कों दिए इंटरव्यू में खुद कों दूसरा लालू यादव बताया उन्होंने कहा जो लोग मुझे टारगेट कर रहे हैं वो जानते हैं कि दूसरा लालू यादव यही है. उनके जैसी ही आवाज निकलती है, ठेठ अंदाज है और जमीन से जुड़े हुए हैं.कई लोगों ने ऐसा कहा भी है. तेज प्रताप ने आगे कहा कि बहुत से लोगों को यह खटकता भी है.

तेजस्वी मुख्यमंत्री बने पूरा सपोर्ट है: तेज प्रताप

तेज प्रताप यादव ने छोटे भाई तेजश्वी यादव कों मुख्यमंत्री बनने के लिए फुल सपोर्ट की बात कहीं उन्होंने कहा कि वह धरातल के मुद्दों को उठाते हैं और किसी से डरते नहीं हैं.उनके पिता लालू का भी वही अंदाज रहा है. इसलिए बेटे का भी वैसा ही अंदाज होना चाहिए. आगे उन्होंने छोटे भाई तेजस्वी यादव के बारे में कहा कि वह मुख्यमंत्री बनें अच्छी बात है हमारा पूरा सपोर्ट उनके लिए है.

Tej Pratap(photo credit google)

तेज प्रताप ने जय चंद किसे कहा?

तेज प्रताप पार्टी व परिवार से निकाले जाने के बाद लगातर इसे साजिस बता रहें कुछ लोगों कों जयचंद बता रहें है.अपने सोशल मीडिया पर भी तेज प्रताप ने लिखा था कि मेरे प्यारे मम्मी पापा मेरी सारी दुनिया बस आपदोनों में ही समाई है.भगवान से बढ़कर है आप और आपका दिया कोई भी आदेश।आप है तो सबकुछ है मेरे पास. मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए ना कि कुछ और।पापा आप नही होते तो ना ये पार्टी होती और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे लालची लोग।बस मम्मी पापा आपदोनो स्वस्थ और खुश रहे हमेशा.

Tej Pratap(photo credit google)

अखिलेश यादव से तेज प्रताप कि हुई बातचीत

तेज प्रताप यादव से अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था जिसमें वीडियो कालिंग के जरिये उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से बातचित करते नजर आ रहें है उन्होंने फोटो पोस्ट कर लिखा कि आज मेरे परिवार के सबसे प्यारे सदस्यों में से एक यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री अखिलेश यादव जी से वीडियो कॉल पर लंबी वार्ता हुई,इस दौरान बिहार के राजनीतिक हालातों पर भी चर्चा हुई. अखिलेश जी हमेशा से ही मेरे दिल के काफी करीब रहे है और आज जब मेरा हालचाल लेने के लिए उनका अचानक से कॉल आया तो ऐसा लगा जैसे मैं अपने इस लड़ाई में अकेला नही हूँ.

तेज प्रताप कों पार्टी परिवार से क्यों निकाला गया

तेज प्रताप यादव कों लालू यादव ने राजद से 6 बर्षो के लिए निष्कासित कर दिया है. दरअसल तेज प्रताप यादव से सोशल मीडिया अकाउंट से पिछले महीने एक तस्वीर पोस्ट कि गयी जिसमे अनुष्का यादव नाम कि एक लड़की के साथ तेज प्रताप दिख रहें थे.पोस्ट में यह दावा किया गया कि इन दोनों का 12 वर्षो का रिलेशनशिप है हालांकि बाद में तेज प्रताप से अकाउंट से यह सफाई दी गयी कि उनका एकाउंट हैक कर लिया गया था जब तक बात आगे निकल चुकी थी. उसके कुछ ही दिनों बाद लालू ने यह फैसला लिया था.

ये भी पढ़ें:Vijay Deverakonda की बढ़ी मुश्किलें! पहलगाम हमले पर बयान के बाद कानून पचड़े में पड़े

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article