Friday, July 25, 2025

Tanushree Dutta ने लगाई मदद की गुहार!घर में हुए हैरेसमेंट की बात

Must read

Tanushree Dutta:तनुश्री दत्ता ने हाल ही में एक विडियो को शेयर किया जिसमें वह रोते हुए मदद की गुहार लगा रही है. अभिनेत्री ने यह वीडियो में खुलासा किया है कि उन्हें पिछले 4-5 सालों से हैरेस किया जा रहा है. अभिनेत्री ने मंगलवार को परेशान होकर शिकायत लिखवाने के लिए पुलिस स्टेशन आए. उन्होंने लोगों से ममद करने की अपील करते हुए कहा कि देर होने से पहले ही उनकी मदद की जाएं.

Tanushree Dutta (photo credit -google)

तनुश्री दत्ता ने पोस्ट शेयर कर बताई आपबीती

तनुश्री दत्ता ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए रोते हुए बताया कि वह पिछले 4-5 सालों से उनके घर में हो रहे हैरेसमेंट से परेशान है. उन्होंने आगे बताया कि उन्होंने पुलिस भी बुलाई थी लेकिन शिकायत लिखवाने के लिए पुलिस स्टेशन जाना पड़ेगा. अभिनेत्री ने मदद की गुहार लगाते हुए कहा -” दोस्तों मुझे मेरे ही घर में हैरेस किया जा रहा है. मैंने अभी पुलिस स्टेशन को फोन किया है. परेशान होकर मैंने पुलिस को कॉल किया और पुलिस ने आकर पुलिस स्टेशन में शिकायत करने की बात कही है. मैं कल या परसों शिकायत करूंगी. मैं ठीक नहीं हूं. मुझे इतना परेशान किया गया है कि चार-पांच सालों में कि मेरी तबीयत खराब हो गई है. मैं कोई काम नहीं कर पा रही हूं, मेरा घर बिखरा पड़ा है.”

Tanushree Dutta (photo credit -google)

आगे एक्ट्रेस ने बताया कि -” मैं घर पर नौकरानी नहीं रख पा रही हूं. नौकरानी के साथ मेरा बुरा एक्सपीरियंस रहा है और वो घर आकर चोरी करती है. मुझे पूरा काम करना पड़ रहा है. मेरे दरवाजे के बाहर आकर लोग….” इतना कहते ही अभिनेत्री रो पड़ती है. आगे वह बताती है कि -” मुझे मेरे घर में परेशान किया जा रहा है, प्लीज कोई मेरी मदद करो.”

हैरेसमेंट को लेकर कही ये बात

वीडियो के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा -” मैं इस हैरेसमेंट से तंग आ चुकी हूं. यह साल‌ 2018 से चल रहा है. हैश टैग मीटू. आज तंग आकर पुलिस को फोन किया. प्लीज कोई मदद करो. कुछ करो इससे पहले देर हो जाए.”

Tanushree Dutta (photo credit -google)

तनुश्री दत्ता ने एक और वीडियो शेयर किया जिसमें मशीन की आवाज सुनाई दे रही थी और इस वीडियो के साथ ही उन्होंने बताया कि साल 2020 से अपनी छत और दरवाजे के बाहर अजीब समय पर तेज आवाजें और धमाकेदार आवाजें सुनती आ रही है. उन्होंने कहा कि मैंने बिल्डिंग प्रबंधन से शिकायत करते – करते थक गई हूं और कुछ साल पहले हार मान ली है. अब मैं बस इसके साथ रहती हूं और अपने मन को विचलित करने और अपनी समझदारी बनाए रखने के लिए हिंदू मंत्रो वाले हेडफोन लगाती हूं. आज मैं बहुत अस्वस्थ थी, जैसा कि आप जानते हैं.

आगे उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों से लगातार तनाव और चिंता से निपटने के कारण उन्हें क्रॉनिक फटीग सिंड्रोम हो गया है और सोचिए कल मैंने पोस्ट किया था और आज यह अब समझ जाओ सब लोग कि मैं किससे निपट रही हूं और भी बहुत कुछ है जो एफआईआर में मेंशन करूंगी.

ये भी पढ़ें:Pm Modi ने BRICS समिट में पाक पर साधा निशाना! पहलगाम हमले पर कही ये बात

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article