Sunday, July 13, 2025

Sports:भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान बने शुभमन गिल उप कप्तान के लिए पंत का चयन

Must read

Sports:BCCI ने शनिवार कों हुई मीटिंग में एलान किया कि भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान शुभमन गिल होंगे वहीं उप कप्तान के लिए ऋषभ पंथ का चयन किया गया है. गौरतलब है कि 20 जून के इंग्लैंड में भारतीय टीम कों 5 टेस्ट क्रिकेट खेलना है.जिसके लिए टीम इंडिया कि 18 सदस्यीय टीम का गठन भी हो गया है. BCCI ने 18 सदस्यीय टीम का घोषणा भी कर दिया है. भारतीय टीम नए मोर्चे के लिए तैयार है तथा जीत के लिए कमर कस ली है.

Sports

कोहली-रोहित के संन्यास के बाद नई टीम में नए चेहरे

विराट कोहली तथा रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद सभी भारतीय यह इंतजार कर रहें थे कि नई टीम में कौन कौन से खिलाड़ी होंगे तथा किस खिलाड़ी कों कौन सी भूमिका मिलने वाली है. अब तस्वीर साफ हो चुकी है. आपको बता दे कि कोहली और शर्मा के स्थान साईं सुदर्शन तथा करूण नायर खेलेंगे. दर्शकों में इस बात से अधिक उत्साह है कि शार्दुल ठाकुर कि वापसी हो गयी है.

Sports

भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा 2025

भारतीय टीम कों इंग्लैंड में 05 टेस्ट मैच खेलने है. यह मैच 20 जून से शुरु होकर 4 अगस्त तक चलेगा कुल 05 टेस्ट मैच इंग्लैंड में ही अलग अलग स्थान पर होगा.
पहले टेस्ट मैच 20 जून से प्रारम्भ होकर 24 जून तक चलेगा यह टेस्ट मैच इंग्लैंड के लीड में होगा.
दूसरा मैच 2 जुलाई से 6 तक चलेगा यह मैच बर्मिघम में खेला जायेगा.
ठीक उसी प्रकार तीसरा मैच लार्ड्स में खेला जायेगा यह मैच 10 जुलाई से 14 जुलाई तक खेला जायेगा.
चौथा मैच मैंचेस्टर में खेला जायेगा यह मैच 23 जुलाई से 27 जुलाई तक चलेगा. पांचवा व अंतिम मैच द ओवल में 31 जुलाई से शुरु होकर 4 अगस्त तक चलेगा.

Sports

इंग्लैंड दौरे पर भारत कि 18 सदस्यीय टीम

इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट मैच के लिए भारत कि 18 सदस्यीय टीम का चयन हो चूका है. 18 सदस्यीय टीम में कुल 06 बल्लेबाज़ 02 विकेटकीपर बल्लेबाज़ और 02 पेस बॉलिंग आलराउंडर साथ ही 02 स्पिन बॉलिंग आलराउंडर के साथ 05 तेज गेंदबाज और 1 स्पेलिस्ट स्पीनर सहित कुल 18 सदस्यीय टीम रेडी है. बल्लेबाजों में कप्ताम शुभमन गिल,यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन,करूण नायर व अभिमन्यु ईश्वरन आदि खिलाड़ियों के नाम है. वहीं विकेटकीपर के तौर पर उप कप्तान ऋषभ पंत तथा ध्रुव जुरेल शामिल है. तेज गेंदबाजी के लिए जसप्रीत बुमराह,मोहम्मद सिराज अरशदीप सिंह तथा प्रसिद्ध कृष्णा आकाश दीप आदि शामिल है.वहीं स्पिन बॉलिंग के लिए रविंद्र जडेजा व वाशिंगटन सुंदर के नाम है तथा पेस बॉलिंग आलराउंडर में शार्दुल ठाकुर और नितीश रेड्डी का नाम शामिल है. कुलदीप यादव स्पेलिस्ट स्पीनर के तौर है खेलेंगे.

ये भी पढ़ें:Ind vs NZ: कोहली के आउट होने पर अनुष्का ने दी गाली? फैन्स रह गए हक्के-बक्के दिया रिएक्शन

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article