Sonam Kapoor:बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सोनम कपूर अब 40 साल की हो गई है और हाल ही में उन्होंने मुंबई स्थित घर में प्री – बर्थडे पार्टी रखी थी जिसमें उनके परिवार और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े बहुत से लोग आए थे. पार्टी के दौर खुशी कपूर और वेदांग रैना का आपस में झगड़ा करते हुए वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें दोनों ही झगड़ते नज़र आ रहे हैं.

खुशी- वेदांग का झगड़ा करते हुए वायरल हुआ वीडियो
सोनम कपूर के प्री-बर्थडे में खुशी कपूर और वेदांग रैना का तीखी बहस देखने को मिली जिसका एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें दोनों आपस में बात करते दिखाई दे रहे हैं जहां वेदांग खुशी का हाथ थामे हुए नज़र आ रहे हैं और खुशी उससे हाथ छुड़ाने की कोशिश कर रही थी. दोनों का यह वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि खुशी और वेदांग के रिश्ते की अफवाह फैल रही है दोनों ने “द आर्चिस” से अपने करियर की शुरुआत की.

ऐसे शुरू हुआ था दोनों का रिलेशनशिप
खुशी और वेदांग का विडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें दोनों के बीच तकरार देखने को मिल रही है. वीडियो में वेदांग खुशी का हाथ पकड़े हुए हैं और खुशी उससे छुड़ाने की कोशिश कर रही है. इस विडियो पर लोग तरह-तरह की बातें बना रहे है.
कुछ लोग दोनों के रिश्ते को लेकर अनुमान लगा रहे हैं जबकि अन्य पैपराजी के ऊफर गुस्सा कर रहे हैं कि उन्हें सेलेब्स के निजी जीवन में नहीं झांकना चाहिए. खुशी कपूर और वेदांग के रिश्ते की खबरें पहले से ही है और दोनों ने फिल्म ” द आर्चीस” से अपने करियर की शुरुआत की थी और एक साथ रैंप वॉक करके अपने रेलेशनशिप को पब्लिक किया था.

बता दें कि सोनम कपूर के प्री-बर्थडे पार्टी में जान्हवी कपूर,भूमि पेडनेकर, सैफ अली खान, करीना कपूर, खूशी कपूर, वेदांग रैना, करिश्मा कपूर, अर्जून कपूर भी शामिल हुए थे. द आर्चिज के बाद खुशी कपूर फिल्म नादानियां और सियाप्पा जैसी फिल्मों में भी नज़र आ चुकी है वहीं वेदांग रैना आलिया भट्ट के साथ फिल्म जिगरा में भी काम कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें:RCB vs DC: आरसीबी की धमाकेदार जीत! क्रुणाल और विराट कोहली ने खेली दमदार पारी