Sunday, July 13, 2025

Son of Sardaar 2 का शानदार ट्रेलर हुआ आउट! जानें कब होगी सिनेमाघरों में रिलीज

Must read

Son of Sardaar 2:अजय देवगन एक बार फिर से सरदार जी बनकर वापस आ रहे हैं और उनका हाल ही में ” सन ऑफ सरदार 2″ का ट्रेलर रिलीज हुआ है. इस फिल्म में पंजाब से निकलने के 13 साल के बाद जस्सी रंधावा अब स्कॉटलैंड में अपने जीवन को नए तरीके से जीने का कोशिश करेंगे.

Son of Sardaar 2 (Photo credit google)

रिलीज हुआ “सन ऑफ सरदार 2” का ट्रेलर

कुछ दिनों पहले ही “सन ऑफ सरदार 2” का ट्रेलर सामने आया था जिसमें अजय देवगन मृणाल ठाकुर के साथ रोमांस करते नज़र आए थे और तभी से फिल्म चर्चा का विषय बनी है. यह एक्शन कोमेडी फिल्म है जिसका जबरदस्त ट्रेलर फाइनली यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है और इसमें एक शादी के लिए कर्नल जस्सी रंधावा क्या-क्या करते हैं और कितने पापड़ बेलते है इसकी झलक दिखाई दी है.

यह ट्रेलर 2 मिनट और 56 सेकेंड का है. फिल्म के ट्रेलर बहुत सी ऐसी पंचिग लाइन है जिसे देखकर आपको लगेगा कि आप इस फिल्म की एडवांस बुकिंग कर लें. फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत सन ऑफ सरदार के कुछ सींस से होती है जिसमें संजय दत्त से लेकर बिंदु दारा सिंह तक स्टार नज़र आते है. ट्रेलर की शुरुआत ही अंग्रेजी बेबे की डांस करवाने को लेकर होती है जिसे करते – करते वह अचानक गिर जाती है और फोल्ड हो जाती है. इसी बीच जस्सी की मुलाकात तीन लेडीज से होती है जिसमें से एक मजेदार डायलॉग बोलती है -“तू पहले तो सिर्फ जनानी थी लेकिन अब जनानी वो भी पाकिस्तानी…..तुम हमारे देश पर बम फोड़ते हो हमारे देश पर.”

Son of Sardaar 2 (Photo credit google)

अजय देवगन में आई सनी देओल की आत्मा

फिल्म के ट्रेलर में अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की केमिस्ट्री फैंस को बहुत पसंद आ रही है. इस ट्रेलर की सबसे मज़ेदार बात यह है कि जब मृणाल अपनी दोस्त की शादी करवाने के लिए खुद मम्मी और जस्सी उर्फ अजय देवगन को पापा बनवा देती है और रवि किशन को इम्प्रेस करने के लिए सरदार जी उर्फ जस्सी उन्हें बार्डर फिल्म की कहानी बताने लगते है. ट्रेलर में कहीं-कहीं अजय देवगन ने वही सीन रिक्रिएट किया है जो सनी देओल के बार्डर फिल्म में भी है.

Son of Sardaar 2 (Photo credit google)

अजय देवगन के अलावा इस फिल्म में बेहद शानदार स्टार कास्ट है जिसमें मृणाल ठाकुर,रवि किशन, संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल, कुबरा सैंत, चंकी पांडे, विंदु दारा सिंह, मुकुल देव, शरत सक्सेना, रोशनी वालिया, अश्विनी कालसेकर और साहिल मेहता जैसे एक्टर्स है.

संजय दत्त भी बनना चाहते थे फ़िल्म का हिस्सा

बता दें कि इस फिल्म का हिस्सा संजय दत्त भी बनना चाहते थे लेकिन उनका यूके का वीजा रेजेक्ट होने के कारण वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाएं. वहीं सन ऑफ सरदार 2 की बात करें तो वह इसी महीने 25 जुलाई 2025 को वर्ल्डवाइड थिएटरों में रिलीज की जाएगी.

ये भी पढ़ें:Priyanka Chopra का बयान “वर्जीन पत्नी मत ढूंढो…. ” हुआ वायरल! अभिनेत्री बोली -” ये मैं नहीं….”

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article