Singer Rihanna:पॉप सिंगर रिहाना तीसरी बार मां बन गई हैं और उन्होंने यह न्यूज अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए इस गुड न्यूज का ऐलान किया. इस पोस्ट में रिहाना अपनी नवजात बेटी को गोद में लिए हुए हैं. उन्होंने अपनी इस नई बेटी का नाम रॉकी आयरिश मेयर्स रखा है.बता दें कि रिहाना और उनके बॉयफ्रेंड रॉकी के पहले बच्चे का स्वागत साल 2022 में किया था. अगस्त 2023 में उन्होंने अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया और अब साल 2025 में उन्होंने अपने तीसरे बच्चे का स्वागत किया है.

मेट गाला में किया था प्रेग्नेंसी का ऐलान
रिहाना और रॉकी ने अपनी तीसरी प्रेग्नेंसी का एलान साल 2025 मेट गाला में किया था. रिहाना ने अपनी पहली प्रेग्नेंसी जनवरी 2022 में अनाउंस की थी. उस समय उन्होंने एक फोटोशूट के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी का खुलासा किया था जिसमें उनका बेबी बंप नज़र आ रहा था.रिहाना और रॉकी की प्रेम कहानी रिहाना और रॉकी की मुलाकात 2012 में एमटीवी वीडियो म्यूजिक अवार्ड्स में हुई थी जहां उन्होंने साथ में परफॉर्म किया था. लंबे समय तक दोस्त रहने के बाद, उन्होंने 2020 के आसपास डेटिंग शुरू की.रॉकी ने एक इंटरव्यू में रिहाना को “मेरी जिंदगी का प्यार” कहा था.

एक से ज्यादा बच्चे चाहती थी सिंगर
सिंगर रिहाना ने हाल ही के एक इंटरव्यू में बताया था कि वह दो से ज्यादा बच्चे चाहती हैं और उनकी एक ख्वाहिश है कि उन्हें एक बेटी हो.हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अगर बेटा होता है तो भी उन्हें कोई दिक्कत नहीं है. रिहाना ने अपने दो बेटों की परवरिश का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें बच्चों के साथ समय बिताना बहुत पसंद है.

फैंस ने दिया रिएक्शन
रिहाना की पोस्ट पर उनके फैंस ढेर सारी प्रतिक्रियाएं दे रहे है. एक यूजर ने लिखा है “राजकुमारी का परिवार में स्वागत है”, दूसरे ने कहा ” बहुत अच्छी गुड़िया. बधाई हो” , और एक अन्य ने लिखा ” वह खूबसूरत से भी ज्यादा खूबसूरत होगी.शुभकामनाएं.”
बता दें कि रिहाना पॉप म्यूजिक की दुनिया की एक बहुत बड़ी हस्ती हैं. उनका असली नाम रोबिन रिहाना फेंटी है और उनका जन्म बारबाडोस में हुआ था. रिहाना ने महज 15 साल की उम्र में अपने म्यूजिक करियर की शुरुआत की थी. वह बहुत कम उम्र में ही अरबपति बन गईं – सिर्फ 33 साल की उम्र में.रिहाना को उनके म्यूजिक में उत्कृष्ट काम के लिए कई अवार्ड्स से नवाजा गया है, जिनमें से उन्हें अब तक 9 ग्रैमी अवॉर्ड्स मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें:भारत रूस तेल खरीद और अमेरिकी टैरिफ पर रघुराम राजन की राय

