Tuesday, August 26, 2025

Sikandar: सलमान खान की सिकंदर फिल्म की शुरुआत हुई फ्लॉप!जानें ओपनिंग डे का कलेक्शन

Must read

Sikandar: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म “सिकंदर” 30 मार्च को रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म का फैंस को बहुत बेसब्री से इंतजार था और इस फिल्म को लोगों से मिलीजुली प्रतिक्रिया मिल रही है. फ़िल्म की एडवांस बुकिंग को देखते हुए लोगों ने कयास लगाए थे कि यह Box office पर जबरदस्त collection कर पाएगी लेकिन फिल्म पहले दिन ही फ्लॉप शुरुआत करते नज़र आई.

Sikandar फिल्म के कमाई ने किया निराश

फिल्म ‘सिकंदर’ की टीम की उम्मीदें पहले दिन सलमान खान के करियर का सबसे बड़ा कलेक्शन करने की थीं, लेकिन शनिवार को उनकी किस्मत ने साथ नहीं दिया और ए आर मुरुगादॉस का नसीब फिर से खराब रहा.

Sikandar

फिल्म “Sikandar” की रिलीज के पहले दिन, यानी इतवार को, यह अपने बजट का 20 फीसदी तो दूर, 15 फीसदी कलेक्शन भी करने में असफल रही. फिल्म ने पहले दिन 26 करोड़ की कमाई की है.लोगों को यह फिल्म विशेष रूप से पसंद नहीं आ रही है, और अगर ऐसा ही रहा, तो आगामी दिनों में फिल्म का संभल पाना बहुत मुश्किल होगा.

फिल्म को नहीं मिला ईद का फायदा

सलमान खान की फिल्में हमेशा से ईद के मौके पर रिलीज होती आई हैं, जो उनके लिए बहुत बड़ा अवसर माना जाता रहा है. उनकी पिछली फिल्में जैसे कि ‘वांटेड’, ‘दबंग’, ‘बॉडीगार्ड’, ‘एक था टाइगर’, ‘किक’, ‘बजरंगी भाईजान’, ‘सुल्तान’ ईद पर रिलीज हुई थीं और ये सभी फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थीं. इस साल भी उन्होंने ईद पर अपनी फिल्म रिलीज करने का फैसला किया, लेकिन लगता है कि किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और फिल्म को ईद का फायदा नहीं मिला. ये फिल्म भी “किसी का भाई किसी की जान” की तरह ही साबित हुई, जो 2023 में ईद पर रिलीज हुई थी लेकिन उसे भी ईद का फायदा नहीं मिला था.

Sikandar

Salman Khan की फिल्मों की पहले दिन की कमाई के आंकड़े

  1. टाइगर 3 (2023): 44.50 करोड़
  2. भारत (2019): 42.30 करोड़
  3. प्रेम रतन धन पायो (2015): 40.35 करोड़
  4. सुल्तान (2016): 36.54 करोड़
  5. टाइगर जिंदा है (2017): 34.10 करोड़
  6. एक था टाइगर (2012): 32.93 करोड़
  7. रेस 3 (2018): 28.50 करोड़
  8. बजरंगी भाईजान (2015): 27.25 करोड़
  9. किक (2014): 26.40 करोड़
  10. सिकंदर (2024): 26.00 करोड़

ये भी पढ़ें:Chhaava बनीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म,छप्परफाड़ की कमाई हड़प लिया Pushpa 2 का सिंघासन

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article