Thursday, July 17, 2025

Siddharth -kiara के घर हुआ बेटी का आगमन! कपल ने किया प्यारा पोस्ट

Must read

Siddharth -kiara:बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर और पावर कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी हाल ही में पैरेंट्स बन गए हैं और उनके यहां नन्ही परी क आगमन हो गया है. उनके यहां बेटी का जन्म हुआ है और हाल ही में अपने बेटी के जन्म की खुशखबरी उन्होंने‌ शेयर की है.

Siddharth -kiara (Photo credit-google)

पैरेंट्स बनें सिद्धार्थ – कियारा

पावर कपल आफ बॉलीवुड सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने हाल ही में उनकी बेटी को जन्म दिया है. बेटी के जन्म होने के बाद नेटिजनन्स ने कपल को ढेर सारी बधाइयां दी है. एक यूजर ने लिखा -” मुबारक हो सिद्धार्थ और कियारा!” तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा -” पावर कपल को माता-पिता बनने की बधाई!”

Siddharth -kiara (Photo credit-google)

यूजर्स ने “स्टूडेंट्स आफ द ईयर” को लेकर कही ये बात

कपल को बधाई देते हुए नेटिजन्स ने लिखा -” सभी स्टूडेंट्स को बेटियां हुई है.” बता दें कि नेटिजन्स फिल्म ” स्टूडेंट ऑफ द ईयर ” की बात कर रहे हैं जिसमें आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा नज़र आए थे.

Siddharth -kiara (Photo credit-google)

फिल्म ” स्टूडेंट ऑफ द ईयर” के तीनों लीड स्टार्स ने अपने जीवन के नए अध्याय का शुरुआत करते हुए शादी कर ली है और सभी के बच्चे भी हो गए है. जिसमें सभी के पहले बच्चे बेटीयां ही हुई है. आलिया भट्ट ने बेटी राहा का स्वागत कर चुकी हैं, वरुण धवन की भी बेटी ने भी जन्म ले लिया है और अब सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने भी अपनी बेटी का हाल ही में स्वागत किया है.

फिल्म “शेरशाह” से शुरू हुई थी लव स्टोरी

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी साल 2023 में शादी के बंधन में बंधे थे और उन्होंने राजस्थान के जैसलमेर में सूर्यगढ़ी पैलेस पर शाही तरीके से शादी रचाई थी और इसमें फिल्म जगत के बहुत से स्टार भी शामिल हुए थे. वहीं उनके लव स्टोरी की बात करें तो यह ” शेरशाह ” फिल्म के सेट पर शुरू हुई थी.

वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के वर्क फ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म परम सुन्दरी में नज़र आएंगे और यह जुलाई 25 को रिलीज होने वाली है. लेकिन अब इस फिल्म की रिलीज डेट टल गई है और अब यह अगस्त में दस्तक देगी. इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ जान्हवी कपूर नज़र आएंगी. वहीं कियारा आडवाणी “वार 2” में नज़र आएंगी और यह फिल्म 14 अगस्त को रिलीज होने वाली है.

ये भी पढ़ें:Ramayan फिल्म का फर्स्ट लुक आएगी सामने! रणबीर और साई पल्लवी निभा रहे अहम भूमिका

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article