Sunday, December 7, 2025

Sid-kiara ने अपनी बेटी का किया नामकरण! शेयर की पहली झलक

Must read

Sid-kiara: हिंदी फिल्म जगत के मशहूर अभिनेत्री कियारा आडवाणी और अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर अपने बेटी की पहली तस्वीर को शेयर किया है. इसमें उन्होंने बेटी का चेहरा तो नहीं दिखाया है लेकिन उसका नाम जरूर से रिवील किया है तो चलिए जानते हैं कि आखिर कपल ने अपनी बेटी का क्या नामकरण किया?

Sid-kiara(Photo credit -google)

बॉलीवुड के लोकप्रिय जोड़े कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बुधवार को अपनी नवजात बेटी को सार्वजनिक रूप से पेश किया. उन्होंने एक ही इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी नन्ही बच्ची की पहली तस्वीर साझा की और बताया कि उसका नाम साराया मल्होत्रा है. फोटो में दोनों माता‑पिता ने बच्ची के छोटे‑छोटे पैर अपने हाथों में धरे हुए दिखाए, जिससे उनके प्रशंसकों और फिल्म जगत के सहयोगियों में खुशी की लहर आ गई.

Sid-kiara(Photo credit -google)

पोस्ट शेयर की कही ये बात

कपल पोस्ट में लिखा था, “हमारी प्रार्थनाओं से लेकर हमारी बाहों तक… हमारा दिव्य आशीर्वाद, हमारी राजकुमारी, साराया मल्होत्रा.” “साराया” नाम हिब्रू शब्द “सारा” से आया है, जिसका अर्थ “विदेशी राजकुमारी” होता है.यह घोषणा उस समय की याद दिलाती है जब इस जोड़े ने गर्भावस्था के दौरान छोटे‑छोटे बेबी सॉक्स दिखाते हुए अपने भविष्य के बच्चे की खुशखबरी शेयर की थी.

Sid-kiara(Photo credit -google)

पूरानी यादें की ताज़ा

अपने बेटी का नाम घोषणा करते हुए कपल ने गर्भावस्था की यादें फिर से ताज़ा करती है, जब उन्होंने छोटे‑छोटे मोज़े हाथों में लेकर अपने भविष्य के बच्चे की खुशखबरी साझा की थी.

Sid-kiara(Photo credit -google)

बता दें कि कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फरवरी साल 2023 में शादी की और उसी महीने अपनी प्रेग्नेंसी का खुलासा किया.इसके बाद दोनों ने मीडिया से दूरी बनाए रखी और निजी जीवन को शांति से संभालते हुए इस विशेष चरण का आनंद लिया.जुलाई 2025 में उन्होंने अपनी बेटी का स्वागत किया. बता दें कि फिल्म “शेरशाह” में काम कर चुके सिद्धार्थ और कियारा, बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा और चर्चित जोड़ों में से एक माने जाते हैं. उनकी बेटी साराया का आगमन फिल्म जगत और उनके प्रशंसकों के लिए उत्सव का मौका बन गया है.

ये भी पढ़ें:Kangana Ranaut, ने Jaya Bachchan को बताया बिगड़ैल! बोली -” अमिताभ की पत्नी हैं इसलिए बर्दाश्त करते हैं..”

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article