Thursday, July 3, 2025

Sid-kiara: सिद्धार्थ और कियारा ने दिया गुड़ न्यूज़, जल्द बनने वाले हैं मम्मी-पापा

Must read

Sid-Kiara: बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा Kiara Advani मां बनने वाली है और उन्होंने शुक्रवार को पोस्ट कर सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी शेयर की है. अभिनेत्री ने अपने पति को टैग कर लोगों को अपने Pregnancy को लेकर जानकारी दी.

पोस्ट शेयर कर दी जानकारी (Sid-kiara)

अभिनेत्री Kiara Advani ने अपनी Pregnancy news की अनाउंसमेंट पोस्ट शेयर करके दी, जिसमें उन्होंने अपने पति Sidharth Malhotra को भी टैग किया था. अभिनेत्री ने पोस्ट शेयर करके कहा -” हमारे जिंदगी का बहुत खूबसूरत तोहफा जल्द आ रहा है ” इसके बाद अभिनेत्री ने बेबी इमोजी भीबनाया है और पोस्ट में अपने और सिद्धार्थ मल्होत्रा के हाथ के साथ सफेद रंग के मोजे को लिया है.

Sid-kiara

फैन्स ने दिया रिएक्शन

Sid-Kiara के Pregnancy अनाउंसमेंट के बाद फैन्स खुशी से झूम उठे और उन्होंने कपल को बधाई देना शुरू कर दिया.
एक यूजर ने रिएक्शन देकर कहा आप बेस्ट माता-पिता बनने जा रहे हैं , दूसरे यूजर ने मेरा दिल फट जाएगा आप दोनों को बधाई थूथूथू (इवल आई इमोजी के साथ). इसी तरह से फैन्स जमकर कपल को बधाई दे रहे हैं.

Sid-kiara

दो साल पहले हुई थी शादी

Sid -Kiara की शादी 7 फरवरी 2023 में हुई थी और 21 दिन पहले ही कपल ने अपनी marriage anniversary भी मनाया था. Anniversary पर Kiara Advani ने बहुत दिलचस्प विडियो शेयर किया है जिसमें पहले वह Bridal entry में आती है फिर gym में पसीने बहाने के साथ. Sid-Kiara के इस विडियो के कैप्शन में लिखा था ” कैसा यह शुरू हुआ था और कैसे यह चल रहा है.हर चीज में मेरे पार्टनर को Happy anniversary. लव यू सिद्धार्थ.”

Sid-kiara

कैसे शुरू हुई Love story

Sid Kiara की लव स्टोरी की बात करें तो यह फिल्म शेरशाह से शुरू था लेकिन दोनों की मुलाकात साल 2017 में आई फिल्म ” लव स्टोरीज” के सेट पर हुआ था. फिल्म ने कियारा आडवाणी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी लेकिन सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म के हिस्सा नहीं थे इसी दौरान दोनों की दोस्ती शुरू हुई और शेरशाह फिल्म में दोनों को प्यार हो गया.

Sid-Kiara

बता दें कि Sid-Kiara की लव स्टोरी शेरशाह फिल्म के दौरान हुई थी आन स्क्रीन रोमांस करने के साथ-साथ दोनों को रियालिटी में प्यार हो गया था.

ये भी पढ़ें :Chhaava बनीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म,छप्परफाड़ की कमाई हड़प लिया Pushpa 2 का सिंघासन

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article