Tuesday, July 1, 2025

Shubhanshu Shukla ने अंतरिक्ष से किया नमस्कार! कही ये बात

Must read

Shubhanshu Shukla:बहुत सी परेशानियों के बाद आखिरकार एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के फाल्कन-9 रॉकेट ने क्रू
ड्रैगन अंतरिक्ष यान के साथ फ्लोरिडा के कैनडी स्पेस सेंटर से मंगलवार 12.01 बजे ( आईएसटी) सफलतापूर्वक उड़ान भर ली. इस उड़ान के मिशन पायलट शुभाशु शुक्ला, भारतीय वायु सेना ( आईएएफ) में ग्रुप कैप्टन, पूर्व नासा अंतरिक्ष यात्री कमांडर पैगी व्हिटसन और हंगरी के मिशन विशेषज्ञ टिबोर और पोलैंड के स्लावोज उज्नान्सकी- विस्निएव्यियर सवार रहे.

Shubhanshu Shukla (photo credit -google)

अंतरिक्ष से शुभांशु शुक्ला ने शेयर किया अनुभव

अंतरिक्ष से अपने पहले कॉल में भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने बुधवार के प्रक्षेपण के अनुभव को स्मरण किया. उसे पाल को ताजा करते हुए इस अनुभव को अवर्णनीय बताया. अंतरिक्ष से “नमस्कार” के साथ अभिवादन किया और कहा की उन्हें शून्य गुरुत्वाकर्षण की आदत हो रही है. उन्होंने कहा “मैं अभी भी शून्य गुरुत्वाकर्षण की आदत डाल रहा हूं, जैसे कोई बच्चा चलना सीख रहा हो, यह पता लगा रहो कि कैसे आगे बढ़ना है और खुद को संभालना कैसे हो. मैं वास्तव में हर समय का आनंद लें रहा हूं. शुभांशु शुक्ला ने पृथ्वी की कक्षा में अनुभव को अवास्तविक और मजेदार बताया.”

Shubhanshu Shukla (photo credit -google)

लाइव फोन पर कॉल के दौरान शुभाशु शुक्ला ने यह भी कहा कि यह मिशन भारत के मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम और आगामी गगनयान मिशन के लिए एक मजबूत कदम है. भारतीय तिरंगा देखकर मुझे याद आया कि आप सभी इस यात्रा में मेरे साथ है. यह भारत के मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम और आगामी गगनयान मिशन के लिए एक मजबूत कदम है. मैं चाहता हूं कि आप में से हर से कोई इस मिशन का हिस्सा महसूस करें. यह केवल तकनीकी महत्वाकांक्षा के बारे में नहीं है. यह पूरी यात्रा के पीछे भी भावना और उद्देश्य के बारे में है. अगले 14 दिनों में मेरा लक्ष्य प्रमुख कार्यों को पूरा करना है और अपने अनुभवों को कैद करना है, ताकि मैं उन्हें आप सभी के साथ शेयर कर सकूं.

Shubhanshu Shukla (photo credit -google)

शेयर किया अंतरिक्ष का फोटो

शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष यान से दृश्य को भी शेयर किया जो वर्तमान में पृथ्वी से 418 कीमी ऊपर है और उन्होंने इस नजारे को सुंदर बताया. इससे पहले शुभांशु शुक्ला ने बुधवार को ऐतिहासिक यात्रा पर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन ( आईएसएस) के लिए रवाना हुए, जो 41 साल के अंतराल के बाद भारत की मानव अंतरिक्ष उड़ान में वापसी का प्रतीक है और यह यात्रा अमेरिका में चार सदस्यीय बहु-देशीय चालक दल के साथ एक्सिओम स्पेस मिशन में सफल प्रक्षेपण के बाद हुई थी.

ये भी पढ़ें:IPL 2025:आईपीएल में केकेआर का धमाका! राजस्थान को 8 विकेट से हराया

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article