Monday, August 25, 2025

Shubhanshu shukla ने की Pm Modi से मुलाकात! आईएएस में बिताएं थे 18 दिन

Must read

Shubhanshu shukla:भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने एक्सिओम -4 मिशन का हिस्सा थे और यह 25 जून को को फ्लोरिडा से रवाना हुए थे और 26 जून को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन ( आईएसएस) पर पहुंचे थे. वहीं 15 जुलाई को धरती पर वापस आएं थे और तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों योगी व्हिटसन ( अमेरिका), स्लाईवोज उज्नान्स्की- विस्नीव्सकी ( पोलैंड) और टिबोर कापू ( हंगरी) के साथ शुभांशु ने 18 दिनों के मिशन के दौरान 60 से अधिक प्रयोग और 20 आउटरीच सत्र आयोजित किए.

Shubhanshu shukla  (photo credit -google)

शुभांशु शुक्ला ने की पीएम मोदी से मुलाकात

ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने सोमवार शाम को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की जिसमें उन्होंने अंतरिक्ष यात्रा के अपने अनुभव की जानकारी को शेयर किया. अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन ( आईएसएस) में जाकर इतिहास रचने वाले शुभांशु शुक्ला ने पीएम से मुलाकात करके अंतरिक्ष की जानकारी को शेयर किया. इसके साथ ही उनकी उपलब्धि की सराहना की. इस दौरान शुभांशु शुक्ला ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अंतरिक्ष यात्रा और उनके अनुभव के बारे में बताया और प्रयोगों से अवगत कराया.

Shubhanshu shukla  (photo credit -google)

भारतीय अंतरिक्ष यात्री ने रविवार सुबह भारत में कदम रखा था जहां उनका दिल्ली एयरपोर्ट पर ढोल नगाड़ों से स्वागत किया गया था और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और इसरो प्रमुख वी नारायण समेत बड़ी संख्या में लोग शुभांशु का स्वागत करने पहुंचे थे. शुभांशु की पत्नी और बेटा कियाश भी उनके स्वागत में मौजूद था.

शुभांशु ने शेयर की जानकारी

शुभांशु शुक्ला की करीब एक साल वतन वापसी हुई है और आईएसएस जाने के लिए उन्होंने लगभग एक साल तक अमेरिका के प्रशिक्षण लिया और शुभांशु के साथ ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्ण नायर भी भारत लौटे जिन्हें एक्सिओम -4 मिशन के लिए बैकअप अंतरिक्ष यात्री के तौर पर चुना गया था. शुभांशु के सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी से मिलने और फिर अपने गृहनगर लखनऊ को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के समारोह में भाग लेने के लिए राजधानी लौटने.

Shubhanshu shukla  (photo credit -google)

सरकार ने सोमवार को लोकसभा में एक विशेष चर्चा का प्रस्ताव रखा है और यह चर्चा शुभांशु की भारत वापसी को चिन्हित करने के लिए आयोजित की जा रही है. लोकसभा में होने वाले चर्चा का विषय है अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर भारत का पहला अंतरिक्ष यात्री – विकसित भारत 2047 के लिए अंतरिक्ष कार्यक्रम की भूमिका.

शुभांशु ने घर लौटने पर कही ये बात

शुभांशु शुक्ला की घर वापसी पर केंद्रित मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा, भारत के लिए गर्व का क्षण है और इसरो के लिए भी गौरव का क्षण है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में इसे संभव बनाने के लिए सरकार के प्रति कृतज्ञता का क्षण है और भारत का अंतरिक्ष गौरव देश की धरती को छू रहा है. भारत माता के सबूत दिल्ली पहुंच रहे हैं और शुभांशु ने एयरपोर्ट पर स्वागत किए जाने वाले केंद्रीय मंत्री जितेंद्र को शुक्रिया कहा और उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, धन्यवाद सर. घर वापस आकर निश्चित रूप से अच्छा लग रहा है.

ये भी पढ़ें:मोदी सरकार की सफलता

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article