Sunday, December 7, 2025

Shraddha Kapoor रखने जा रही हैं हॉलीवुड में कदम! डिज्नी ने किया अनाउंस

Must read

Shraddha Kapoor: अभिनेत्री श्रद्धा कपूर अब एनिमेशन दुनिया में कदम रखने जा रही है.फिल्म “जूटोपिया 2” में जूडी हॉप्स की आवाज बनने जा रही है. डिज्नी की सुपरहिट एनिमेटेड फ्रेंचाइजी “जूटोपिया” का जल्द ही सीक्वल सिनेमाघरों में दस्तक देने वाला है और वह इसमें जूडी हाप्स नामक एक प्यारी लेकिन जांबाज खरगोस पुलिस आफिसर को अब हिंदी में श्रद्धा कपूर अपनी आवाज देने वाली है. इस फिल्म को 28 नवंबर को भारत में रिलीज किया जाएगा और यह डिज्नी इंडिया ने इसकी शुरुआत की घोषणा सोशल मीडिया पर करते हुए फैंस को बड़ा सरप्राइज दे दिया है.

Shraddha Kapoor (photo credit -google)

श्रद्धा कपूर अब एनिमेशन फिल्म “जूटोपिया 2” में जूडी हॉप्स की आवाज बनने जा रही है. यह फिल्म 28 नवंबर को रिलीज होगी और श्रद्धा की आवाज में जूडी हॉप्स का किरदार दर्शकों को पसंद आएगा. डिज्नी इंडिया ने श्रद्धा को इस फिल्म में शामिल करने की घोषणा सोशल मीडिया पर की है, जिससे उनके फैंस बहुत खुश है.

Shraddha Kapoor (photo credit -google)

सामने आया श्रद्धा कपूर का नया अवतार

अभिनेत्री श्रद्धा कपूर अब एक नए अवतार में नज़र आएंगी, जहां वह अपनी आवाज से दर्शकों का दिल जीतेंगी.डिज्नी ने श्रद्धा का एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें वह जूडी हॉप्स के साथ हैं. श्रद्धा ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, “बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूं ‘जूटोपिया 2’ फैमिली का हिस्सा बनने के लिए.जूडी हॉप्स जैसी एनर्जेटिक, बहादुर और क्यूट कैरेक्टर को अपनी आवाज देना मेरे लिए एक सपने जैसा है.”

Shraddha Kapoor (photo credit -google)

श्रद्धा के इस संदेश के बाद, उनके फैंस सोशल मीडिया पर खुशी से भर गए हैं.कई लोगों ने लिखा कि श्रद्धा की आवाज़ जूडी हॉप्स के किरदार के लिए एकदम सही है, क्योंकि उनकी आवाज़ में वही ऊर्जा और मासूमियत है जो जूडी हॉप्स के व्यक्तित्व में दिखती है.

फिल्म की कहानी

जारेड बुश और जोसी ट्रिनिडैड द्वारा निर्देशित, “जूटोपिया 2” में जूडी हॉप्स और निक वाइल्ड एक बार फिर जूटोपिया के रंगीन और विविधता भरे शहर में नई चुनौतियों और रहस्यों का सामना करते नज़र आएंगे. यह सीक्वल समाज, साहस और समानता के मुद्दों को मज़ेदार और भावनात्मक अंदाज में पेश करेगा, जैसे कि पहली फिल्म में किया गया था. साल 2016 में रिलीज़ हुई पहली फिल्म “जूटोपिया” ने ऑस्कर जीता और बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की, जिससे दर्शकों की उम्मीदें इस सीक्वल के लिए बढ़ गई है.

Shraddha Kapoor (photo credit -google)

चार भाषा में रिलीज की गई है फिल्म

डिज्नी इंडिया ने बताया है कि “जूटोपिया 2” को हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगू में रिलीज किया जाएगा, ताकि भारत के सभी दर्शक इसे अपनी भाषा में देख सके. एक्ट्रैस श्रद्धा कपूर के इस फिल्म में शामिल होने से हिंदी वर्ज़न को खासा प्रमोशन मिलने की उम्मीद है.श्रद्धा कपूर की आखिरी फिल्म “स्त्री 2” साल 2024 में रिलीज हुई थी, जिसने 875 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। अब उनके पास “जूटोपिया 2” के अलावा कई और बड़े प्रोजेक्ट्स है.

ये भी पढ़ें:“Kannappa” फिल्म को लेकर जमकर ट्रोल हुए अक्षय कुमार! लोगों ने बोला टेलीप्रॉन्पटर कुमार

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article