Tuesday, July 1, 2025

Shefali Jariwala को याद कर भावुक हुई Arti Singh ! लिखा भावुक नोट

Must read

Shefali Jariwala:शेफाली जरीवाला के निधन से सभी सदमे में हैं और हर करीबी को और दोस्तों को यह तोड़कर रख दिया है. उनके माता-पिता से लेकर उनके दोस्तों तक सभी के लिए शेफाली का अचानक जाना किसी बड़े झटके से कम नहीं है. वहीं अब शेफाली के अचानक मौत से आरती सिंह को भी तगड़ा झटका है और उन्होंने इमोशनल नोट लिखकर अपना दर्द बयान किया है.आरती सिंह के अलावा बहुत से अन्य सेलेब्स ने भी शेफाली के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

Shefali Jariwala

आरती सिंह ने लिखा इमोशनल पोस्ट

आरती सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर शेफाली के साथ बहुत सी पुरानी फोटोज को शेयर किया और एक इमोशनल पोस्ट को शेयर किया. इन तस्वीरों में एक भावुक नोट भी लिखा. आरती सिंह ने अपने नोट में लिखा -” बस यकीन नहीं हो रहा है. जब तक मैंने तुम्हें कल नहीं देखा, मुझे यकीन नहीं हो रहा था. हम एक हफ्ते पहले ही जिम में मिले थे, और तुमने कहा था, आरती तेरे लिए बहुत खुशी होती है. तू खुश हैं न? साथ में कार्डियो करेंगे. हमने एक हफ्ते पहले ही योजना बनाई थी. जब भी कोई मुझसे पूछता था कि आज किस किस से भी बात करते हो,दोस्ती है? तो मैं हमेशा कहती थी शेफू. मैंने कभी अपने बुरे सपनों में भी नहीं सोचा था कि तुम चली जाओगी.”

Shefali Jariwala

एक दूसरे के क्लोज थे सेफाली-आरती

आरती सिंह ने अपने नोट में आगे लिखा,” तुम एक फनी, बहुत खुशमिजाज इंसान थी. तुमने हमेशा मुझे प्यार और आशीर्वाद दिया. तुमने हमेशा किसी के बारे में गपशप या नहीं की. दिल से साफ. क्यों, भगवान? तुमने ऐसा क्यों किया? मैं तुमसे प्यार करती हूं और हमेशा प्यार करती रहूंगी. जब तुम वाइल्ड कार्ड कंटेंट के तौर पर बिग बॉस 13 के घर में आई थी तो मैं तुमसे नज़रें नहीं हटा पाई थी. कैसे दीपक चौहान से शादी से पहले तुम मुझे हर दिन बहन की तरह बुलाती थी. मुझे पता है तुम और पराग मेरे लिए कितने खुश थे.जैसे कि तुम्हारी अपनी बहन की शादी हो रही हो.”

यहा देखें पोस्ट –https://www.instagram.com/p/DLeJtjaxMqe/?utm_source=ig_web_copy_link

Shefali Jariwala

आगे आरती सिंह ने शेफाली जरीवाला के लिए अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा -” आंटी और अंकल के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. उन्हें इस तरह देखकर मेरी आत्मा टूट गई. पराग भैया ने आपको एक बच्चे के तरह लाड़-प्यार किया – मैंने यह अपनी आंखों से देखा. हम रोएंगे, हम शोक मनाएंगे और हम आगे बढ़ जाएंगे. लेकिन आपका परिवार, वे जीवन भर कष्ट सहेगा. मैं यह नहीं कहना चाहती कि आप किसी बेहतर जगह या स्वर्ग में चलें जाएं लेकिन यह जाने का समय नहीं था.”

ये भी पढ़ें:Shefali jariwala: बिग बॉस 13 फेम शेफाली का हुआ निधन! कांटा लगा गाने से रातों-रातों बनी थी स्टार

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article