Sunday, December 7, 2025

Shahrukh ने Rani Mukherjee के संवारें बाल संभाली पल्लू, फैंस बोले -” एक ही दिल है कितनी बार जीतोगे…”

Must read

Shahrukh:राजधानी दिल्ली में मंगलवार को 71 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का आयोजन किया गया था और इसमें शाहरुख खान को बेस्ट एक्टर और रानी मुखर्जी को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया. इस कार्यक्रम में दोनों का एक वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें शाहरुख खान रानी मुखर्जी की साड़ी पकड़े दिखाई देते हैं जिससे रानी मुखर्जी आराम से अपने सीट पर बैठ सकें और उनके बाल भी ठीक करते हुए दिखाई देते हैं. शाहरुख खान और रानी मुखर्जी का यह वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोगों को बहुत पसंद भी आ रहा है.

Shahrukh and Rani (photo credit -google)

वायरल हुआ वीडियो

शाहरुख खान और रानी मुखर्जी के लिए यह दिन बहुत स्पेशल था क्योंकि दोनों को अपने करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड मिल रहा था और इस अवसर पर रानी मुखर्जी ने सुनहरे बार्डर वाली भूरे रंग की रेशमी साड़ी को पहना हुआ था और शाहरुख खान ने ब्लैक सूट पहना था .

वायरल वीडियो में शाहरुख खान और रानी मुखर्जी अपने कुर्सियों पर बैठने जा रहे थे और इसी दौरान भीड़ में लोगों के पैरों के नीचे आने से बचाने के लिए शाहरुख खान ने रानी की साड़ी के पल्लू को पकड़ लिया और फैंस शाहरुख खान के इस व्यवहार को जेंटलमैन बता कर तारिफ कर रहे हैं.

Shahrukh and Rani (photo credit -google)

SRK ने संवारे रानी मुखर्जी के बाल

शाहरुख खान और रानी मुखर्जी की एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है जिसमें शाहरुख खान प्यार से रानी मुखर्जी के बालों को संवारते हुए दिखाई दे रहे हैं और इस वीडियो में शाहरुख खान, विक्रांत और रानी मुखर्जी एक साथ खड़े हैं. इसी दौरान दोनों की काफी अच्छी बान्डिग देखने को मिली और वीडियो में दोनों आपस में मस्ती – मजाक करते हुए भी नज़र आएं थे और शाहरुख खान के साथ रानी मुखर्जी ने शेल्फी भी ली थी.

Shahrukh and Rani (photo credit -google)

बता दें कि शाहरुख खान और रानी मुखर्जी के लिए यह शाम बहुत महत्वपूर्ण थी. फिल्म इंडस्ट्री में 30 से ज्यादा साल बिताने के बाद शाहरुख खान को फिल्म “जवान” के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. वहीं रानी मुखर्जी को फिल्म “मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे” में उनके अभिनय के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला. इसके अलावा अभिनेता विक्रांत मैसी को फिल्म “12वीं फेल” में उनके अभिनय के लिए बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया.

ये भी पढ़ें:अजित पवार वायरल ऑडियो: महिला IPS से वीडियो कॉल विवाद

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article