Sunday, December 7, 2025

Satish Shah के मौत से बॉलीवुड में पसरा मातम! 74 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Must read

Satish Shah: हिंदी फिल्म जगत और टीवी के मशहूर अभिनेता सतीश शाह 74 वर्ष की आयु में निधन हो गया. इस ख़बर की पुष्टि भारतीय फ़िल्म जगत के निर्देशक और निर्माता अशोक पंडित ने किया है‌ कि वह अब इस दुनिया में नहीं रहे. “सराभाई वर्सेस सराभाई” से मशहूर हुए अभिनेता सतीश शाह की मृत्यु की पुष्टि करते हैं अशोक ने कहा कि अभिनेता इस दुनिया में रहे.

शनिवार दोपहर किडनी फेलियर के चलते हैं उन्हें हिंदूजा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली. सतीश शाह बीते कुछ समय से मीडिया से दूरी बनाए हुए थे और वह बहुत समय से ना तो किसी पब्लिक इवेंट में नज़र आ रहे थे और ना ही किसी फ़िल्म में. साल 2014 में उनकी आखिरी फिल्म रिलीज हुई थी.

Satish Shah (Photo credit -google)

अशोक पंडित ने किया पोस्ट

फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में सतीश शाह के निधन की खबर शेयर की है. उन्होंने लिखा है कि-” दुख और सदमे के साथ आपको यह सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे प्रिय मित्र और शानदार अभिनय सतीश शाह का कुछ घंटे पहले किडनी फेल होने के कारण निधन हो गया है. उन्हें तुरंत हिंदुजा अस्पताल ले जाया गया था, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली.यह हमारे इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी क्षति है. ओम् शांति. “

Satish Shah (Photo credit -google)

अभिनेता का फिल्मी करियर

अभिनेता सतीश शाह का जन्म 25 जून 1951 को मुंबई में हुआ था और उन्होंने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (FTII), पुणे से अभिनय की शिक्षा ली और 1970 के दशक के अंत में फिल्मों में कदम रखा. उनका बचपन से ही रूझान अभिनय की ओर था.

Satish Shah (Photo credit -google)

सतीश शाह ने अपने करियर में 200 से अधिक फिल्मों में काम किया, जिनमें “जाने भी दो यारो” , “अरविंद देसाई की अजीब दास्तान”, ” गमन” , ” मैं हूं ना”, ” कल हो ना हो” , ” दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे” और ” ओम शांति ओम” जैसी हिट फिल्में शामिल है.उनकी कॉमिक टाइमिंग और अभिनय कौशल ने उन्हें दर्शकों के बीच लोकप्रिय बनाया. अभिनेता को असली पहचान 1983 में कुंदन शाह की क्लासिक फिल्म “जान भी दो यारों” से मिली. इस फिल्म में उन्होंने ब्रेस्ट नगर निगम कमिश्नर डी मेलो का किरदार निभाया जिसे दर्शकों को उनकी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग का दीवाना बना दिया.

Satish Shah (Photo credit -google)

साराभाई वर्सेस साराभाई” से मिला फेम

अभिनेता सतीश शाह ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों और टीवी शोज में काम किया.”साराभाई वर्सेस साराभाई” में इंद्रवदन साराभाई का किरदार उनकी सबसे यादगार भूमिकाओं में से एक है.इस शो ने उनकी कॉमिक प्रतिभा को एक नया मुकाम दिया. उन्होंने “कभी हां कभी ना” , “दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे”, ” मैं हूं ना”, ” कल हो ना हो”, ” ओम शांति ओम”, और ” फना”जैसी बड़ी हिट फिल्मों में भी काम किया.सतीश शाह ने शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान जैसे बड़े सुपरस्टार्स के साथ काम किया और अपनी कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों को हंसाया. उनके साथी कलाकार उन्हें एक हंसमुख, मिलनसार और विनम्र व्यक्ति के रूप में याद करते है. उन्होंने अभिनेता शाहरुख खान से लेकर सलमान और आमिर खान तक इंडस्ट्री के लगभग हर सुपरस्टार के साथ काम किया है.

ये भी पढ़ें:Saiyaara फिल्म की कमाई में आई उछाल! बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article