Sath Nibhana Saathiya: टीवी सीरियल साथ निभाना साथिया से हर घर में मशहूर हुई गोपी बहू उर्फ अभिनेत्री जीया मानेक हाल ही में एक्टर वरुण जैन के साथ शादी के बंधन में बंध गई है. जिया और उनके पति की तस्वीरें तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

शादी के बंधन में बंधी जीया मानेक
फेमस टीवी सीरियल ” साथ निभाना साथिया” से घर घर में गोपी बहू के नाम से मशहूर हुए अभिनेत्री जीया मानेक हाल ही में शादी के बंधन में बंध गई है.21 अगस्त को अभिनेत्री जिया मानेक एक्टर वरुण जैन के साथ शादी की घोषणा करते हुए एक पोस्ट शेयर किया जिसके बाद फैंस बेहद खुश नज़र आएं और इसके साथ ही कपल ने निजी समारोह में फैमली और करीबी दोस्तों के साथ शादी रचाई.

कपल ने किया अधिकारिक घोषणा
जिया मानेक और वरूण जैन ने अपनी शादी की अधिकारिक घोषणा करते हुए इंस्टाग्राम कैप्शन में लिखा -“ईश्वर और गुरु की कृपा और अपार प्रेम के साथ हम शाश्र्वत मिलन में कदम रख चुके हैं – हाथों में हाथ डाले, दिल से दिल मिलाकर. हम दो दोस्त थे, आज हम पति-पत्नी हैं. हम अपने सभी प्रियजनों के प्यार, आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए बहुत आभारी हैं जिन्होंने इस दिन को इतना खास बनाया. श्री मान और श्री मति जिया और वरूण के रूप में हंसी, रोमांच, यादों और साथ से भरें जीवन के लिए शुभकामनाएं.”

कौन हैं जीया का पति?
बता दें कि जिया मानेक को ” साथ निभाना साथिया” में गोपी बहू के किरदार से प्रसिद्धि मिली थी. वहीं वरूण को ” दिया और बाती हम” में मोहित राठी के रोल के लिए जाना जाता है. जिया और वरूण ने ” तेरा मेरा साथ रहें” में भी काम किया था, जहां उनकी केमिस्ट्री को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था. वरूण को ” साथ निभाना साथिया” में चिराग मोदी के किरदार के लिए भी जाना जाता है.फैंस ने सोशल मीडिया पर इस कपल को ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दी हैं.
बता दें कि वरूण जैन उनके बचपन के दोस्त रहे हैं और वह “दिया और बाती हम ” के साथ ही “जमाई राजा 2.0” में दिखाई दे चुके हैं. बता दें कि जीया मानेक 39 साल की है वहीं वरूण जैन 34 साल के है. दोनों की लव स्टोरी “तेरा मेरा साथ रहे ” टीवी सीरियल के दौरान शुरू हूई थी.
ये भी पढ़ें:Bipasa Basu ने Mrinal Thakur के वायरल वी डियो पर दिया रिएक्शन! बिना नाम लिया किया पलटवार