Samay Raina:इंडियाज गॉट लेटेंट कंट्रोवर्सी के बाद एक बार फिर समय रैना सुर्खियों में है. दरअसल, हाल ही में एक शो के दौरान उन्होंने दिव्यांगो के बारे में कुछ ऐसा कहा जिसके बाद विवाद हो गया और इस मामले में शिकायत भी दर्ज हो गई है जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने समय की कड़ी आलोचना की है और इसके प्रति गंभीर चिंता जताई है. बीते दिनों समय ने दिव्यांगो पर कमेंट किया था जिसके प्रति सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह बहुत गंभीर मुद्दा है और इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता है.

Samay Raina की बढ़ी मुश्किलें
Samay Raina की मुसीबत जैसे पीछा छोड़ने का नाम ही नहीं ले रही है और अब समय के विवादित बयान पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना एक सख्त रुख अपनाया है जिसमें समय ने एक शो में दिव्यांग के बारे में कुछ ऐसा कहा जिससे विवाद खड़ा हो गया.

इस पर सुप्रीम कोर्ट ने दिव्यांग पर हुए कमेंट को पक्षकार बनाने का आदेश दिया है जिससे उनका यह क्लिप रिकार्ड कर लिया है जिसमें उन्होंने एक अंधे व्यक्ति और एक शिशु का मजाक उड़ाया है.

क्या है पूरा मामला?
Samay Raina ने हाल ही में एक शो में दिव्यांग पर टिप्पणी की जिसमें उन्होंने एक अंधे व्यक्ति के साथ ही एक दो महिने के शिशु का भी मजाक उड़ाया और कहा उन्हें जीवित रहने के लिए 16 करोड़ रुपए के इंजेक्शन की जरूरत थी. अब क्योर एसएमए फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने कोर्ट में समय रैना ने एक नए शो के दौरान एक दो महीने के बच्चे के इलाज के लिए 16 करोड़ के इंजेक्शन की आवश्यकता का मजाक उड़ाया है जो स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी नामक बिमारी के लिए जरूर है.

समय रैना ने कहा था कि इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि बच्चा इंजेक्शन के बाद जीवित रहेगा या नहीं और अगर जीवित भी रहता है तो बड़ा होकर क्या बनेगा जैसे कि कवि बनने की बात को लेकर मजाक उड़ाया. इस आरोप के बाद कोर्ट इस मामले में क्या फैसला करती है और क्या कार्रवाई होनी है ये तो आगे आने वाले समय में पता चलेगा.
बता दें कि इंडियाज गॉट लेटेंट कंट्रोवर्सी के बाद रणवीर इलाहाबादिया याचिका की सुप्रीम कोर्ट 28 अप्रैल को सुनवाई करने वाला था जिसमें उन्होंने अपने पासपोर्ट रिलीज की मांग की है. रणवीर इलाहाबादिया के साथ-साथ समय रैना, अपूर्वा मखीजा और आशीष चंचलानी की भी आलोचना हो रही है क्योंकि उन्होंने एक शो में माता-पिता पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसके बाद विवाद शुरू हुआ था. समय रैना ने तो विवाद के बाद अपने यूट्यूब चैनल से सारे एपिसोड हटा दिए थे.
ये भी पढ़ें:Samay Raina की मुश्किलें बढ़ीं, पेश ना होने पर साइबर सेल ने भेजा दूसरा समन