Samay Raina: कॉमेडियन समय रैना की मुश्किलें रूकने का नाम नहीं ले रही है. बीते दिनों उनका जहां उनका दिल्ली में शोज कैंसल कर दिया वहीं हाल ही महाराष्ट्र साइबर सेल ने उन्हें दूसरा समन भेज दिया है.Samay Raina को 17 मार्च को पेश होने के लिए कहा गया लेकिन वह नहीं हुए जिसके चलते उनकी मुश्किलें बढ़ गई है. तो चलिए फटाफट जानते हैं क्या है पूरा मामला –

Samay Raina को भेजा गया दूसरा समन
Samay Raina बीते दिनों से चर्चा का विषय बनें है और इसका वज़ह India Got Latent पर रणवीर इलाहाबादिया के विवादित कमेंट हैं. Ranveer ने शो में माता-पिता की इंटीमेसी को लेकर सवाल किया था, जिस पर रणवीर इलाहाबादिया के साथ-साथ बाकी जज पैनल से भी पूछताछ हुई है. कॉमेडियन समय से भी पूछताछ किया जाना था, लेकिन अभी तक ऐसा हो नहीं पाया है. 17 मार्च को पेश ना होने के बाद उन्हें दूसरा समन भेज दिया गया है.

Ranveer Allahabadia के कमेंट पर मचा था बवाल
Samay Raina को महाराष्ट्र साइबर सेल की तरफ से दूसरा समन भेजा गया है. रिपोर्ट के मुताबिक India’s Got Latent शो के सिलसिले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए 19 मार्च को पेश होने के लिए कहा गया है. इससे पहले उन्हें आज अपना बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था, लेकिन वे महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने पेश नहीं हुए.

बता दें कि यह विवाद India’s Got Latent पर रणवीर इलाहाबादिया के विवादित कमेंट हैं. उन्होंने माता-पिता की इंटीमेसी को लेकर सवाल किया था, जिस पर रणवीर इलाहाबादिया के साथ-साथ बाकी जज पैनल से भी पूछताछ हुई.
दिल्ली में शोज हुए थे कैंसल
Samay Raina को बीते दिनों एक और बड़ा झटका लगा था क्योंकि उनके दिल्ली में होने वाले शोज को कैंसिल कर दिया गया है. यह शोज 21 मार्च और 23 मार्च को होने वाले थे, लेकिन चार दिन पहले ही इन्हें कैंसिल कर दिया गया. यह शोज दिल्ली के तलकटोरा स्टेडियम में होने वाले थे और यह फैसला इंडियाज गॉट लैटेंट के विवाद के बीच आया है, जिसमें समय रैना शामिल है.
ये भी पढ़ें:Chaava :इतिहास रचती छावा! 31वें दिन की कमाई ने सभी फिल्मों को चटाया धुल