Samay Raina: इंडियाज गॉट लेटेन्ट कंट्रोवर्सी के बाद आए दिन समय रैना चर्चा का विषय बन हुए हैं और हाल ही उनके कमवैक को लेकर रणवीर इलाहाबादिया ने इंस्टाग्राम पर “Ask me anything” शेसन के दौरान बात की जिसमें उन्होंने उनके वापसी को लेकर बात करने के साथ ही और भी चीजें शेयर की.

समय रैना पर बोले रणवीर इलाहाबादिया
समय रैना के वापसी को लेकर रणवीर इलाहाबादिया ने की बात की है. हाल ही में रणवीर इलाहाबादिया ने इंस्टाग्राम पर “Ask me anything” सेशन रखा जिसमें उन्होंने इंडिया कैसे लेटेंट कंट्रोवर्सी से जुड़े कई सवालों का जवाब दिया और अपना अनुभव भी शेयर किया. दरअसल, बीते दिनों रणवीर इलाहाबादिया और सयम रैना को विवादों को चलते काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था जिसके खिलाफ अलग-अलग राज्यों से एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी.
इन सभी के बीच रणवीर इलाहाबादिया ने पॉडकास्ट वापसी के दौरान अपने विचारों और अनुभव को शेयर किया. आस्क मी एनीथिंग सेशन में रणवीर इलाहाबाद यानी विवाद से जुड़े सवालों का जवाब दिया और बहुत सी चीज स्पष्ट कि इसके साथ ही समय रहना की वापसी की बात कही.

रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना का नाम इंडिया गोस लेटेंट के विवाद के बाद चारों तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है. रणवीर इलाहाबादिया ने शो में माता-पिता के बारे में एक आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसके बाद उन्हें बहुत सी आलोचना का सामना करना पड़ा और उनके खिलाफ फिर भी दर्ज कराई गई. हाल ही में रणवीर इलाहाबादिया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस विवाद से जुड़े सवालों का जवाब दिया.
उनसे एक यूजर ने पूछा क्या वह अभी भी समय रैना के कांटेक्ट में है जिसके जवाब में रणवीर है इलाहाबाद जाने खुलासा किया कि लेटेंट के विवाद के बाद समय रहना और भी करीब दोस्त बनगए हैं. इसके अलावा उन्होंने आशीष चंचलानी और अपूर्व मखीजा उर्फ द रिबेल किड को भी अपना समर्थन दिया.
कॉमेडियन के कमबैक पर कही ये बात
रणवीर इलाहाबादिया ने समय रैना के कम बैक को लेकर पोस्ट में लिखा -” समय रैना जल्दी ही वापस आएगा. विवाद के बाद हम और भी मजबूत दोस्ती के बंधन में बन गए हैं और हम एक दूसरे के साथ खड़े रहते हैं फिर चाहे अच्छा समय हो या बुरा. मेरा भाई पहले ही मीडिया में एक लीजेंड है. भगवान हमारी रक्षा करें और मैं आशीष चंचलानी और द रिबेल किड से भी प्यार करता हूं.अभी तो कहानी का एक हिस्सा बाकी है पिक्चर अभी बाकी है.”

रणवीर ने अपने अनुभव को शेयर किया
रणवीर इलाहाबादिया ने अपने अनुभव को शेयर करते हुए कहा की उन्हें उनकी अपनी टीम के सदस्य और उनके परिवार की चिंता थी जिन्हें उनके गलती के कारण परेशानी उठानी पड़ी. उन्होंने बताया कि कई लोगों की नौकरी और करियर दांव पर लगे थे और उन्हें लगता है उन्होंने 300 से अधिक लोगों का करियर खत्म कर दिया.
रणवीर इलाहाबादिया ने कहा कि लोग दूसरों को गिरते हुए देखना पसंद करते हैं लेकिन वह हार नहीं मानेंगे और आगे बढ़ेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि वह अभी भी पूरी तरीके से ठीक नहीं है और उन्हें अपना सब कुछ देना है क्योंकि कई लोगों की आजीविका उनके काम पर निर्भर करती है.
ये भी पढ़ें:Belly Fat को कम करने में कारगर है ये 3 हेल्दी स्नैक्स, वज़न घटाने के साथ-साथ एनर्जेटिक भी रखता है