Samantha Ruth Prabhu:साउथ फिल्म इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री सामंथा रूथ प्रभु का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें वह पैपराजी पर भड़कते हुए नज़र आती है और इस वीडियो में सामंथा जिम से बाहर निकल रही थी और जब पैपराजी ने उन्हें घेर लिया और फ़ोटो खींचने लगते हैं जिससे अभिनेत्री को गुस्सा आ जाता है.

पैपराजी पर भड़कीं सामंथा
साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री सामंथा रूथ प्रभु का एक वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्हें जिम से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है. जब वह जिम से बाहर आती है तो जिम के कपड़ों में फोन से बात कर रही होती है. जब वह बाहर आती है तो उनकी कार वहां नहीं दिखाई देती है और इसके चलते वह मुड़कर वापस अन्दर चली जाती है.
वहीं इस वीडियो में पैपराजी उनकी तस्वीरें खींचते नज़र आते हैं और इस पर अभिनेत्री को बहुत तेज़ गुस्सा आता है और वह गुस्से में पैपराजी से कहती हैं -” बंद करो, प्लीज़”. इतना कहकर वह घर जाने के लिए कार में बैठ जाती है.

लोगों ने दिया रिएक्शन
सोशल मीडिया पर अभिनेत्री के इस वायरल वीडियो पर लोगों ने अपना रिएक्शन दिया है. इसमें से एक यूजर ने कमेंट किया है कि मीडिया वालों के पास इतना समय कहां से आ जाता है कि वह कहीं भी आ जाते हैं वहीं दूसरे यूजर ने सलाह दी है कि जो आपको इज्जत ना दें उसके पास नहीं जाना चाहिए वहीं अन्य यूजर्स ने कहा देख लिया लापरवाही का नतीजा.

अभिनेत्री सामंथा रूथ प्रभु की वर्कफर्ट की बात करें तो वह आखरी बार निर्देशक राज और डीके की “सिटाडेल: हनी बनी” में नज़र आ चुकी है. इस फिल्म में वरूण धवन मेन रोल में नज़र आए थे और वह अब ” रक्त ब्रह्मांड ” और “बंगारम” में काम कर रही है. वहीं हाल में सामंथा रुथ प्रभु अपने प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म “शुभम” बनाई और फ़िल्म में अभिनेत्री ने कैमियो भी किया था.
ये भी पढ़ें:Ankita Lokhande के खिलाफ दर्ज हुआ मान हानि का केस, “Cheap” कह बुरी फंसी अभिनेत्री