Monday, August 25, 2025

Salman Khan ने की ISPL में धमाकेदार एंट्री! दिल्ली फ्रेंचाइजी के ओनर बने

Must read

Salman Khan:बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता सलमान खान का नाम हाल ही में इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) के तीसरे सीज़न में जुड़ गया है. बुधवार को यह एलान किया गया है कि बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग में नई दिल्ली फ्रेंचाइजी के मालिक होंगे.

Salman Khan (Photo credit -google)

भाईजान बनें दिल्ली टीम के मालिक

इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग के पिछले दो सीज़न में सफलता के बाद अब इसका तीसरा सीज़न शुरू होने वाला है और इस लीग में एक नया मोड़ आया है जहां इस बार हिन्दी फिल्म जगत के मशहूर अभिनेता सलमान खान ने भी एक टीम खरीद ली है और वह लीग के नई दिल्ली फ्रेंचाइजी के मालिक हैं और इस लीग ने एक्स ( पहले ट्विटर) पर पोस्ट शेयर करके इस जानकारी को शेयर किया है.

Salman Khan (Photo credit -google)

कैप्शन में लिखा-” स्वागत नहीं करोंगे…”

आईएसपीएल के अधिकारिक एक्स हैंडल पर बुधवार को एक पोस्ट शेयर किया गया जिसमें दिल्ली टीम के नए मालिक सलमान खान का स्वागत किया गया है और पोस्ट में लिखा गया है -” लाइट्स, कैमरा, क्रिकेट! दिल्ली की टीम को मिल गया है उनका सुपरस्टार मालिक.”

पोस्ट के साथ एक वीडियो शेयर किया गया है उनका सुपरस्टार मालिक.” इसमें सलमान खान की झलक है और लिखा है -” स्वागत नहीं करोगे दिल्ली के मालिक का.”

Salman Khan (Photo credit -google)

आईएसपीएल में सलमान खान से पहले बहुत से बड़े सितारे पहले ही इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) का हिस्सा है और पहले भी इंडस्ट्री में बहुत से नामी सितारे जुड़ चुके हैं. अमिताभ बच्चन से लेकर सैफ अली खान, करीना कपूर, अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन, सूर्या और राम चरण जैसे स्टार्स भी टीम लीग में शामिल हो चुके हैं.

Salman Khan (Photo credit -google)

इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) के तीसरे सीज़न की घोषणा हो चुकी है और हिन्दी फिल्म जगत के जाने-माने अभिनेता सलमान खान अब नई दिल्ली फ्रेंचाइजी के मालिक होंगे. यह टीम आईएसपीएल में उस समय शामिल की गई है जब लीग ने अपने दूसरे सीज़न में शानदार सफलता हासिल की है और सलमान खान की नई दिल्ली टीम अब इस लीग में अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार है.

ये भी पढ़ें:Sikandar: सलमान खान की सिकंदर फिल्म की शुरुआत हुई फ्लॉप!जानें ओपनिंग डे का कलेक्शन

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article